जन समस्याओ को लेकर युवाओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: यूथ अगेंस्ट करप्शन के बैनर तले युवाओं ने जनपद में हो रहे भ्रष्टाचार व विकास कार्यों में की जा रही धांधली के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
युवाओं ने मांग की कि गर्मी की सीजन को देखते हुए बिजली की आपूर्ति ठीक से सुनिश्चित की जाये। बिजली चोरी करने वालों पर शीघ्र मुकदमा हो एवं सरकारी विभागों में भी बिजली के बिल का शीघ्र भुगतान हो। यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर तत्काल कार्यवाही हो। सुविधा शुल्क लेने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।
शहर में आवारा पशुओं से हो रही दिक्कतों से निजात दिलायी जाये। नगर पालिका को निर्देशित किया जाये कि शहर में आवारा घूमने वाले पशु ओ गौशालाओं में रखा जाये। शहर में पुलिस की जानकारी में हो रहे सट्टे व जुए को बंद कराया जाये।

बिना हेलमिट के बाइक चलाना तत्काल प्रभाव से रोकी जाए। शहर में चलने वाले टैक्सी में अश्लील गाने बचाने वालों पर कार्यवाही की जाये। वहीं अश्लील पोस्टर लगाने पर भी कर्यवाही हो। डग्गामार वाहनों पर शीघ्र अंकुश लगाकर ड्रइवरों के लाइसेंस की चेकिंग होनी चाहिए। एआरटीओ कार्यालय में दलालों पर शीघ्र रोक लगायी जाये आदि 10 सूत्रीय मांगपत्र सौंपकर जिलाधिकारी को अवगत कराया है।

ज्ञापन देने वालों में अभिषेक त्रिवेदी प्रशान्त कुमार दलेला, आमोद कुमार, निशान्त दलेला, अभिषेक सक्सेना, अभिशेक बाथम, मीत वर्मा, राजीव वर्मा, रामलखन, सूरत, ओमपाल सिंह, धर्मवीर राजपूत, शिवदीप कुमार, आमोद कुमार आदि शामिल हैं।