विप चुनाव के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश ने भी भरा पर्चा

Uncategorized

लखनऊ| समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 26 अप्रैल को होने वाले विधान परिषद चुनावों के लिए गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। अखिलेश के साथ पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने भी विधान परिषद के लिए पर्चा भरा।

इससे पहले बुधवार को सपा के पांच उम्मीदवार कैबिनेट मंत्री अम्बिका चौधरी, मधु गुप्ता, नरेश चंद्र उत्तम, राम सकल और विजय यादव भी नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि सपा विधान परिषद की 13 सीटों में से आठ के लिए चुनाव लड़ रही है। सपा के आठवें उम्मीदवार एवं जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के दामाद उमर खान को लेकर संशय बना हुआ है।

वैसे सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव से आज अपराह्न इमाम बुखारी से होने वाली मुलाकात के बाद विवाद सुलझने के आसार दिख रहे हैं। विधान परिषद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 16 अप्रैल है।