मण्डी कर्मचारी के स्थानांतरण की मांग को लेकर व्यापारी हड़ताल पर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सातनपुर मण्डी के कर्मचारी सुनील कुमार वर्मा उर्फ राजू व व्यापारी दिनेशचन्द्र कुशवाह पुत्र रामचन्द्र गुप्ता निवासी बूरा वाली गली के बीच बीते दिन हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। गल्ला आढ़ती अब मण्डी समिति कर्मचारी सुनील कुमार वर्मा के स्थानांतरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गये हैं।

गल्ला मण्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण मिश्रा ने बताया कि व्यापारी दिनेशचन्द्र गुप्ता के साथ की गयी अभद्रता को गल्ला व्यापारी किसी कीमत पर बर्दास्त नहीं करेंगे। आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की गयी है। मण्डी के सभी व्यापारी व आढ़ती एकजुट हो गये हैं।बीती रात शहर कोतवाली में काफी देर तक समझौते का प्रयास भी किया जाता रहा लेकिन समझौता नहीं हुआ।
इस दौरान संजीव गुप्ता, अनिल कुमार, अंकेश कटियार, रिंकू गुप्ता, कल्लू मिश्रा, मनोज राठौर, राजाकृष्ण, अनिल गुप्ता, अंकेश कटियार, झल्लूलाल श्रीवास्तव, राजू गुप्ता, रिंकू राजपूत आदि व्यापारी हड़ताल में शामिल हुए।

व्यापारियों की हड़ताल से गल्ला मण्डी में अनाज बेचने आये किसान वापस लौट गये। किसानों को इधर उधर जाकर अपने गेहूं इत्यादि को बेचना पड़ा। जिससे उन्हें काफी दिक्कत हुई वहीं उन्हें अपने गेहूं व अन्य अनाज का वाजिव मूल्य भी नहीं मिल सका।