सिटी मजिस्ट्रेट ने गन्ने के जूस के नमूने भरे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन ने लालगेट स्थित गन्ने के जूस की दो दुकानों से 50 किलो गन्ने का जूस फिकवा दिया व आधा किलो से अधिक सेक्रीन अपने कब्जे में लेकर गन्ने के जूस के सेम्पुल भरे।

सिटी मजिस्ट्रेट अपने दल बल के साथ लालगेट स्थित जूस विक्रेता प्रमोद पुत्र मसाल निवासी सतोता हरदोई, किशनलाल निवासी लाल दरबाजा की दुकानों पर छापे मारे। जहां इन्होंने आधा किलो से अधिक सेक्रीन बरामद की। सिटी मजिस्ट्रेट के पहुंचते ही हड़कंप मच गया। सिटी मजिस्ट्रेट ने प्रमोद की दुकान से 50 किलो गन्ने का रस फिकवा दिया व दोनो दुकानों से सेम्पुल भरवाये। वहीं लालगेट व लिंजीगंज में अन्य दुकान मालिक भी छापेमारी के भय से अपनी_अपनी दुकानें बंद करके नौ दो ग्यारह हो गये।