बालू खनन के लिए पट्टे का आवेदन 14 अप्रैल तक

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद में कुल पांच खनन क्षेत्र तय कर तीन वर्ष के लिए बालू खनन पट्टा दिया जायेगा। नगर क्षेत्र में सबसे नजदीक दो पट्टे होंगे| वहीँ कायमगंज में तीन सदर में एक व् अमृतपुर तहसील में एक पट्टा होगा| खनन पट्टा के आवेदन सात से 14 मई 2012 तक जमा होंगे।

उत्तर प्रदेश उपखनिज 1963 के नियम 72 के प्राविधानों के अंतर्गत तहसील सदर में कटरी नगला खेमरैंगाई, कायमगंज तहसील में हरसिंगपुर तराई, अजीजाबाद, राईपुर चिनहटपुर एवं अमृतपुर तहसील क्षेत्र में नगला दुर्गू खनन स्थल तय कर आवेदन मांगे जा रहे है| खनन पट्टा स्वीकृत से पूर्व आवेदक को पर्यावरण स्वच्छता प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। जनपद के कई क्षेत्रों में अब भी बालू का अवैध खनन जारी है। फतेहगढ़ शहर क्षेत्र में बुग्गी चालक शाम ढलते ही बालू खनन में सक्रिय हो जाते हैं।