कम वसूली करने वाले विद्युत अधिकारियों की लगी क्लास

Uncategorized

फर्रुखाबाद: राजस्व वसूली की समीक्षा करने आए पावर कार्पोरेशन के महाप्रबंधक राजेश प्रसाद ने लक्ष्य के सापेक्ष वसूली न करने वाले अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि लक्ष्य पूरा न करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।

एकमुश्त योजना लागू होने के बाद गुरुवार को यहां आए पावर कार्पोरेशन के महाप्रबंधक राजस्व वसूली कम होने पर जमकर नाराज हुए। उन्होंने कन्नौज व फर्रुखाबाद के अधिकारियों के साथ बैठक में कम वसूली करने वाले अवर अभियंताओं व सहायक अभियंताओं की क्लास लगाई। पिछले वर्ष दिए गए पांच करोड़ के सापेक्ष इस वर्ष 6 करोड़ का लक्ष्य नगरीय क्षेत्र के अधिशाषी अभियंता को दिया। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में गत वर्ष दिए गए 6 करोड़ के सापेक्ष इस बार 7 करोड़ का लक्ष्य दिया। उन्होंने कहा कि जब तक लक्ष्य पूरा नहीं होगा तब तक 31 मार्च ही चलेगी। उन्होंने नए चेयरमैन का हवाला देते हुए कहा कि चेयरमैन ने बकाया वसूली पर विशेष जोर दिया है जो अवर अभियंता व सहायक अभियंता लक्ष्य के सापेक्ष वसूली नहीं कर पाएंगे उनके विरुद्ध शासन को लिखा जायेगा। बैठक के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जिन बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए हैं उनकी अधिकारी अपने स्तर से दोबारा मौके पर जाकर जांच पड़ताल करेंगे। कनेक्शन कटने के बाद भी यदि कोई उपभोक्ता बिजली का प्रयोग कर रहा होगा तो उसके विरूद्ध बिजली चोरी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।