“महरूमें हकीकत हैं सहिल के तमाशाई, हम डूब के समझे हैं, समंदर की गहराई”

Uncategorized

फर्रुखाबाद : सूफी संत महात्मा रामचन्द्र की समाधि पर लगने वाला सालाना जलसा आज गुडफ्राइडे से शुरू हो गया है। नक्सवंदिया सिलसिले के महान सूफी संत महात्मा रामचन्द्र जी महाराज के शुक्रवार शुरू सालाना जलसे में शिरकत करने हेतु देश भर से सूफी संतों व उनके अनुयायियों का पहुंचना शुरू हो गया है। तसव्वुफ के माहौल में हर ओर भक्तिपूर्ण माहौल है। लोग खामोशी के साथ आंखें मूंदे ध्यान में मग्न हैं। बस यूं लगता है कि ” महरूमें हकीकत हैं, सहिल के तमाशाई, हम डूब के समझे हैं, समंदर की गहराई”।

देश के चार बड़े सिलसिले में से एक नक्सबंदिया सिलसिले के 35वें गुरू महात्मा रामचन्द्र जी का जन्म 1837 में भोगांव में हुआ था। उन्होंने सिलसिले के 34वें गुरू फजल अहमद से दीक्षा ली। बाद में रामचन्द्र जी को उनके गुरु ने ही 35वां गुरू घोषित किया। महात्मा जी ने फतेहगढ़ में अपनी साधना शुरू की। उनके अनुयायी पूरे देश से यहां दीक्षा लेने पहुंचने लगे। आज भी वर्ष भर उनकी नवदिया स्थित समाधि व तलैयालेन स्थित उनके पैतृक निवास लाल जी निलयम पर देश भर से सूफी संत व उनके अनुयायी पहुंचते रहते है। आंतरिक अभ्यास व ध्यान योग पर आधारित महात्मा जी की दीक्षा को प्राप्त करते हैं। महात्मा रामचन्द्र जी समाधि परिसर में पहुंचते ही रुहानी ताकत का उत्साह और उमंग भरा एहसास होता है। महात्मा जी के अनेक जादुई भरे करिश्मों को नक्शबंदियों के इतिहास में संकलित करके रखा गया है। महात्मा जी की समाधि परिसर एक तरह से उनके अनुयायियों के लिए पवित्र तीर्थ स्थल बन गयी है। समाधि पर उनके अनुयायी ध्यान मग्न होकर उस निरंकार ब्रह्म की शक्ति के अनुभव का दावा करते हैं। जिससे समूची सृष्टि का संचालन होता है।

धर्म, जाति, वर्ग, सम्प्रदाय की दीवारें इस समाधि परिसर के भीतर आकर टूट जाती हैं। महात्मा रामचन्द्र की पद्धति का मुख्य उद्देश्य था अपने को भूलकर ईश्वर से जुड़ें इस हेतु उन्होंने जो पद्धति बतायी वही अतिरिक्त अभ्यास और ध्यान योग पर आधारित है। सर्व धर्म के लोगों की इबादतगाह बन चुकी समाधि परिसर में प्रति वर्ष गुड फ्राइडे को सालाना जलसे का आयोजन महात्मा जी ने अपने जीते-जी ही शुरू कर दिया था। जिसकी परम्परा को उनके अनुयायी आज भी कायम रखे हुए हैं।

महात्मा रामचन्द्र के पौत्र दिनेश कुमार सक्सेना द्वारा आध्यात्मिक साधना पर आंतरिक अभ्यास व ध्यान का प्रशिक्षण महात्मा जी के तलैया लेन स्थित लाल जी निलयम का प्रतिदिन दिया जा रहा है। कल गुडफ्राइडे को संत रामचन्द्र की समाधि पर धूमधाम से सालाना जलसे का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सैकड़ों की संख्या में उनके अनुयायी अभी से ही आना शुरू हो गये हैं।