आईटीआई में अब नहीं होगा पंजीकरण, फिर लगेगा सेवायोजन पर कार्याल मेला

Uncategorized

फर्रुखाबाद : आईटीआई में अब बेरोजगार अभ्यर्थियों का पंजीकरण नहीं होगा। मंगलवार से सेवायोजन कार्यालय फतेहगढ़ में ही पंजीकरण किये जायेंगे। कन्नौज से आये रजिस्ट्रेशन फार्मो का पंजीकरण सोमवार शाम से शुरू हो गया।

भीड़ कम होने तथा कन्नौज के रजिस्ट्रेशन का काम शुरू कर दिये जाने से आईटीआई के काउंटर बंद कर दिये गये हैं। सायं 5 बजे तक फर्रुखाबाद के रजिस्ट्रेशन का कार्य सेवायोजन कार्यालय में होगा। इसके बाद रोजाना रात 11 बजे तक कन्नौज से आये लगभग 60 हजार फार्मो को पंजीकृत करने का कार्य चलता रहेगा।

जिला सेवायोजन अधिकारी एमके पांडेय ने बताया कि आईटीआई में अब फार्म स्वीकार नहीं होंगे। 12 मार्च से अब तक 26272 पुरुष व 14245 महिला बेरोजगारों के रजिस्ट्रेशन हुए, वहीं जनवरी से अब तक 54 हजार से अधिक बेरोजगारों ने पंजीकरण कराया।