अप्रैल 2012 का मासिक राशिफल : धनु राशि वालों के साथ हो सकता है विश्‍वासघात

Uncategorized

क्‍या कहती है आपकी राशि? क्‍या यह महीना आपके लिए बेहतरीन साबित होगा या फिर सब कुछ सामान्‍य चलेगा? इस महीने आपके रुके हुए काम बनेंगे या पहले की तरह लंबित रहेंगे? अपने जीवन के उतार-चढ़ाव को समझने के लिए पढ़ें अपना मासिक राशिफल, जो बता रहे हैं लखनऊ के ज्‍योतिषाचार्य पं. अनुज के शुक्‍ल

क्‍या है आपकी राशि- मेष, वृश्चिक, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्‍या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ या मीन। पढ़ें सभी राशियों का अप्रैल 2012 का मासिक राशिफल।

मेष: अप्रैल में बिगड़ सकता है स्‍वास्‍थ्‍य

मेषः- (अ, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो) इस राशि वालों के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अच्छा नहीं हैं। रोजी व रोजगार की तलाश में नवयुवकों को अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। महिलाओं को किसी कार्य के लिए शाबासी व पुरस्कार आदि मिल सकता है। अनचाहे समबन्धों के प्रति उदासीनता ही उचित समाधान है।

व्यवसायी वर्ग अपने सामान की स्वंय देखभाल करें अन्यथा चोरी होने की आशंका है। नौकरी वाले जातकों को बोनस आदि मिल सकता है। छात्र अपनी व्यक्तित्व में बदलाव न लायें वरना बाद में कष्ट होगा। इस समय यदि हित की बात की जायेगी तो उसे आप गलत ही समझेगे।

शिक्षा- कामर्स की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए यह मास थोड़ा सा कष्टकारी रह सकता है।

शुभ तारीख- 03, 10, 23 तारीख आपके लिए अनुकूल रहेंगी।

सुझाव- सम्बन्धों के प्रति उदासीनता न लायें।

वृष: अप्रैल 2012 में विवादों से बाहर निकलेंगे

वृषः- (इ, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) यह समय आपके लिए मिला जुला फल देगा। अपने लोगों के द्वारा सताये जाने की आशंका है। यदि कहीं पर विवाद में फंसे हुए है। तो बाहर निकलना कठिन रहेगा। जरूरी कार्यो के प्रति ध्यान दें न कि और अपने काम से काम से रखेंगे तो बेहतर रहेगा। आय की अपेक्षा व्यय की अधिकता बनी रहेगी।जीवन साथी के प्रति मन उदासीन हो सकता है। महिलायओं को घूमने-फिरने का अवसर प्रदान होगा। व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठाक रहेगी। नवयुवक अपने प्रेम सम्बन्ध के प्रति काफी संवेदनशील रहेंगे परन्तु अपने वजूद को बनायें रखें।शिक्षा- डाक्टरी की पढ़ाई करने वाले लोगों का समय ठीक रहेगा।
शुभ तारीख- 1, 4, 12, ये तारीखे आपके लिए शुभ रहेंगी।
सुझाव- अनजान लोगों से सावधान रहें।

मिथुन- अचानक अड़चनें पैदा करेगा अप्रैल 2012

मिथुनः- (का, की, कू, ही, ड, छ, के, को, का) साझेदारी के कार्यो में लाभ होगा। पंचम स्थान पर शनि होने से अचानक कार्यो में अड़चने उत्पन्न हो सकती है। लाभकार योजनाओं प्रति मन लालयति रहेगा। व्यर्थ की बातों को लेकर जीवन साथी से टकराव हो सकता है। कुछ लोगों के सम्बन्धों में मजबूती आयेगी जिससे उनके में एक आशा की किरण जगेगी।

नये विवाहित जोड़ो के घर पर किलकारियां की गूंज सकती हैं या गर्भवती होने की खुशखबरी मिल सकती है। भाग्य पक्ष मजबूत होने से किसी बड़े हानि की संभावना टल सकती है। नौकरी पेशा वालों के लिए प्रमोशन के योग बन रहे है परन्तु विरोधी आपका विरोध करने से चूकेंगे नहीं।

महिलायें दूसरों के प्रति सहानुभूति दिखाने का प्रयास करेंगी। नवयुवक अपने प्रेम के प्रति धैर्य बनायें रखें क्योंकि अभी समय उचित नहीं है।

शिक्षा- बैंकिग की तैयारी करने वाले छात्रों को कुछ नयें अवसर प्राप्त हो सकते है।
शुभ तारीख- 09, 19, 29 ये तारीखें आपके लिए अनुकूल रहेंगी।
सुझाव- आत्मविश्वास बनायें रखें।

कर्क: अप्रैल 2012 में मिलेगी बड़ी सफलता

कर्कः- (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) आपके धन, सम्पत्ति, मान, सम्मान आदि में वृद्धि होगी। लेकिन परिवार में आपसी मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं। आपके पैरों मे अनावश्यक पीड़ा हो सकती हैं तथा पानी से भी भी सावधानी बरतने की आवश्कता है। महिलायें भौतिक संसाधनों पर खर्च अधिक कर सकती है।

किसी लम्बे समय से बिछड़े हुए व्यक्ति से मुलाकात होगी। रूका धन प्राप्त होगा लेकिन तेजी से खर्च भी हो जायेगा। नई योजनाओं में सफलता प्राप्त होगी। महिलाओं के बहुत दिनों से रूके कार्य जिन पर आपका ध्यान नहीं जा रहा था वो कार्य फिर से शुरू होगे और आपको सफलता भी मिलेगी।

जो लोग शेयर मार्केट से जुड़े है। वह इस समय धन का अधिक निवेश न करें। नयें लागों की आर्थिक स्थिति पहले की अपेक्षा मजबूत होगी। स्वास्थ्य के मामलें में यह समय अच्छा नहीं है। आपसी प्रेम सम्बन्ध अच्छे रहेंगे।

शिक्षा- बीटेक की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए यह समय शुभ रहेगा।
शुभ तीराख- 17, 25, 30, ये तारीखें आपके लिये अनुकूल रहेंगी।
सुझाव- अति विश्वास से बचें।

सिंह- कई मामलों में भाग्‍य रहेगा आपके साथ

सिंहः- ( मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) इस मास जो लोग यात्रा से सम्बधित कार्यो से जुड़े हैं उनको लाभ होगा। साझे सहयोग के कार्यो में आपका भाग्य आपके साथ होगा। किसी न किसी रूप से आपको मानसिक तनाव झेलना पडेगा। जो लोग शेयर सटटे का कार्य कर रहे है। उनके लिए अप्रैल के अंतिम सप्ताह लाभकारी रह सकता है।

इन लोगों को सरकारी मामलों में सावधान रहने की आवश्यकता है। जो लोग बीपी,शुगर के मरीज हैं यो अपने आहार पर विशेष ध्यान दें। धन आयेगा लेकिन तेजी से खर्च भी होगा। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

संतान को सर्दी से सम्बन्धित रोग हो सकता है। किसी दूर की यात्रा को टालने का प्रयास करें। प्रेम के मामलें में सहयोग की जरूरत है।

शिक्षा- एलएलबी की शिक्षा ग्रहण करने वालो छात्रों के लिए समय अनुकूल रहेगा।
शुभ तारीख- 7, 24, 30 ये तारीखे आपके लिए अच्छी रहेगी।
सुझाव- सलाह मशविरा लेकर ही कार्य करें।

कन्‍या: अप्रैल में होगी चौतरफा वृद्धि

कन्या:- (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो): इस माह आय व व्यय के मध्य संतुलन बिगडेगा सोचेगे कुछ, होगा कुछ। यदि आपका जन्म हस्त्र नक्षत्र में हुआ है तो इस समय पूरी सावधानी बरतें क्योंकि आपके स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन में सामन्जस्य नहीं बन पायेगा। इस राशि वालों को कार्य व व्यापार में वृद्धि होगी।

जिन लोगों का धन कही फंसा हुआ है। प्राप्त होने के योग बनते है। धार्मिक कार्यो पर धन का व्यय होगा तथा धार्मिक यात्राओं के योग बनेगें। परिवार में बड़ो को स्वास्थ्य की दृष्टि से यह समय अच्छा नहीं हैं। जो लोग वात रोग से पीडि़त है उन्हें इस दिनों पूरी सावधानी रखनी होगी। घरेलू तनाव कम होगे।

नौकरी पेशा लोगों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा। प्रेम के मामलों में गोपनीयता बनायें रखें।

शिक्षा- एमबीए की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए समय सामान्य रहेगा।
शुभ तारीख- 3 ,7, 10, ये तारीखे अच्छी रहेंगी।
सुझाव- धन के लेन-देन में सावधानी बरतें।

अप्रैल में अकेला महसूस करेंगे तुला राशि वाले

तुला:- (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते): इस राशि वालों की धन की स्थिति में काफी उतार-चढ़ाव आने की सम्भावना है। मान-प्रतिष्ठा का लाभ मिल सकता है, लेकिन कुछ अकेलापन सा महसूस करेंगे।

नये व्यापार में कोई रिस्क न उठाये। स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें। किसी मित्र या रिश्तेदार के आने से खुशी का माहौल रहेगा, लेकिन परिवार के कुछ लोग परेशान रहेगे। जरूरी कार्यो के प्रति सक्रियता बनायें रखें अन्यथा बाधायें उत्पन्न हो सकती है।

महिलायें अपने अन्तः करण की आवाज सुनकर ही कार्य करें तो बेहतर रहेगा। नवयुवक अपने प्रेम सम्बन्ध में खयाली पुलाव न पकायें तो अच्छा रहेगा।

शिक्षा- फोटोग्राफी की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए यह महीना कुछ कष्टकारी रह सकता है।
शुभ तारीख- 2, 10, 16, ये तारीखें अनुकूल रहेंगी।
सुझाव- अपनी योजनाओं का खुलेआम प्रचार न करें।

वृश्चिक: अप्रैल में होगी आर्थिक उन्‍नति

वृश्चिकः- (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू): इस राशि वालों को स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्यायें उत्पन्न होने के आसार है। आर्थिक मामलों में उन्नति होगी। थोक के व्यवसाईयों कों रिस्क लेने की आवश्यकता नहीं है।

परिवार की दृष्टि से यह समय अच्छा नहीं है। किसी अधिकारी के सहयोग से पुराना कार्य पूर्ण होगा। मेडिकल के व्यवसाय से जुड़े लोगों को अत्यधिक निवेश करना मॅहगा पड़ सकता है। किसी कारणश कुछ लेगों में निराश के भाव उत्पन्न हो सकते है।

ससुराल पक्ष का सुख व सहयोग निरन्तर लाभप्रद साबित होग। कुछ लोग नींद की कमी के कारण तनावग्रस्त हो सकते है , अतः अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें। नवयुवक प्रेम को कैश करने का प्रयास न करें अन्यथा सम्बन्धों में कमी आ सकती है।

शिक्षा- आरकेटेक्ट की शिक्षा ग्रहण करने वालें छात्रों के लिए यह मास ठीक रहेगा।
शुभ तारीख- 1, 12, 26, ये तारीखें आपके लिए शुभ रहेंगी।

सुझाव- समय का प्रबन्धन अवश्य करें।

धनु- अप्रैल में आपके साथ हो सकता है विश्‍वासघात

धनु:- (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, दा, भे): इन राशि वालों के व्यापार में प्रगति होगी लेकिन अचानक किसी मित्र के विश्वास घात से हानि भी हो सकती है। परिवारिक सुखों के लिए यह समय श्रेष्ठ साबित होगा। नौकरी पेशा वालों को पदोन्नति के योग बन रहे है।

पाइल्स के रोगी अपने स्वास्थ्य पर विशेष सावधानी बरतें अन्यथा कष्ट उठाना पड़ सकता है। अप्रैल का अन्तिम सप्ताह आपके लिए मिला जुला फल देगा। यदि कहीं पर आप विवाद में फंसे हुए है, तो बाहर निकलना थोड़ा सा कठिन रहेगा।

महिलायें अपने लोगों के द्वारा सतायी जा सकती है। अपने हितों की रक्षा करें परन्तु दूसरें के हितों को नुकसान न पहुंचायें। प्रेम सम्बन्धों में तनाव हो सकता है।
शिक्षा- कला वर्ग की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए समय सामान्य रहेगा।

शुभ तारीख- 8,16, 20, ये तारीखे आपके लिए अनुकूल रहेगी।

सुझाव- वाहन गति में नियन्त्रण बनायें रखें।

मकर: करियर के मामले में अच्‍छा रहेगा अप्रैल

मकरः-(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी): इस राशि वालों के अप्रैल का समय करियर की दृष्टि से अच्छा रहेगा। स्वभाव नकारात्मक रहेगा जिससे सन्तान सुख में बाधा आयेगी। मातृपक्ष को शारीरिक कष्ट हो सकता है।

जो लोग कर्ज ब्याज आदि का कार्य करते उन्हें भी सावधान रहने की जरूरत हैं अन्यथा दोहरी समस्याऐ खड़ी हो सकती है। विवाह योग्य व्यक्तियों के विवाह बन्धन में बंधने के योग बन रहे है। अप्रैल के मध्य सप्ताह में आपके घर में किसी धार्मिक कार्य का आयोजन होगा। भाग्य एक तरफ आपके आय में बढोत्तरी करेगा।

दूसरी तरफ अनाप-शनाप के खर्चे भी बढ़ेगे। घर में चोरी बेईमानी से हानि सम्भव हैं किसी नये कार्य के आरम्भ में रूकावट आ सकती है। अतः नये कार्यो को शुरू करने से इस समय बचे। प्रेम सम्बन्धों चिड़चिड़ापन आ सकता है।

शिक्षा- विज्ञान की शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों के लिए समय उत्तम है।
शुभ तारीख- 15, 20, 28, ये तारीखें आपके लिए शुभ रहेंगी।

सुझाव- महिला वर्ग से दूरी बनायें रखें।

कुंभ: अप्रैल में बना रहेगा मानसिक तनाव

कुंभः- (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द): इस राशि वालों के नवें घर में शनि होने से करियर प्रभावित हो सकता है। नौकरी में विरोधी आपको परेशान करेंगे जिससे मानसिक पीड़ा बनी रहेगी।

जो लोग दूरसंचार कम्पनियों में है। उनका स्थानान्तरण होने की सम्भावना है। कुछ लोगों को घर-मकान व वाहन आदि के योग बन रहे है। परिवार में मांगलिक कार्य होगें।

विद्यार्थी वर्ग को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त होने की सम्भावना है। सरकारी कर्मचारियों का प्रमोशन हो सकता है। इस राशि वालों को पैर पीड़ा से सावधान रहना चाहिए। महिलायें किसी से प्रतिस्पर्धा न करें। नवयुवक अभी प्रेम प्रस्ताव न रखें।

शिक्षा- कम्प्यूटर की पढ़ाई करने वालों छात्रों को इस माह मन शान्त रहेगा।

शुभ तारीख- 4, 11, 14 ये तारीखें आपके लिए अनुकूल रहेंगी।

सुझाव- किसी पर कटाक्ष करने से बचें।

अप्रैल में वाहन संभाल कर चलायें मीन राशि वाले

मीन- (दी, दु, थ, झ, त्र, दे, दो, चा, ची ) इस राशि वालों का सूर्य प्रथम स्थान में होने स्थिति आपके अनुकूल रहेंगी। अष्टम स्थान में शनि रहने के कारण कुछ लोगों के साथ दुर्घटना घटने की आशंका है, अतः सावधानी बरतें।

मकान वाहन पर धन खर्च होगा। जो लोग किसी मित्र या रिश्तेदार से किसी लाभ की आशा में है। उनकी इच्छा पूरी होगी। रिस्क न उठाने वालों की आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।

पारिवारिक सुखों में वृद्धि होगी। कुछ लोग आफिस के कार्यो में लापरवाही बरतेंगे जिसके फलस्वरूप उनको भारी कष्ट का सामना करना पड़ सकता है। नये लोग अपनी जीविका को लेकर संशकित रहेंगे। प्रेम में जोखिम उठाना पड़ सकता है। शिक्षा- स्पोर्ट से जुड़े छात्रों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा।

शुभ तारीख- 20, 26, 29, ये तारीखे आपके लिए अनुकूल रहेगी।

सुझाव- कार्यो में लापरवाही न करें।