दबाव से पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज करने से कतराई, परिजनों ने लगाया जाम

Uncategorized

फर्रुखाबादः आज सुबह कायमगंज बाईपास पर आवास विकास निवासी 13  वर्षीय छात्र सत्यम मिश्रा पुत्र अबधेश मिश्रा की मैजिक से कुचलकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। सत्यम के साथ बाइक पर गये दो अन्य साथी घटना स्थल से फरार हो गये। जिसको लेकर आक्रोषित परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही और फरार युवकों पर सत्यम की हत्या करने का आरोप लगाकर जाम लगा दिया। इस दौरान परिजनों की पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई। जिस दौरान परिजन आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की बात कही तो पुलिस ने हीलाहवाली के चलते मुकदमा दर्ज करने की बात टालती नजर आयी।

सुबह तकरीबन 10 बजे छात्र सत्यम की मौत के बाद एक टैक्सी चालक ने सत्यम को लोहिया अस्पताल में मृत अवस्था में छोड़कर चला गया था। पुलिस भी घंटों मौके पर नहीं पहुंची थी। लोहिया अस्पताल से परिजनों को सूचना मिली क्योंकि सत्यम के पिता लोहिया अस्पताल के गेट के बाहर चाय का होटल चलाते हैं। मृतक पुत्र की सूचना मिलते ही परिजन आक्रोषित हो गये और आवास विकास तिराहे पर जाम लगा दिया।

परिजनों ने आरोप लगाया कि सत्यम को आवास विकास डा. सुवोध वर्मा के अस्पताल के कम्पाउंडर का पुत्र रोहित ने अपने एक साथी के साथ मिलकर हत्या कर दी है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग करने लगे। मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस तैयार नहीं हुई। पुलिस का कहना था कि पहले जांच करेंगे बाद में हत्या का मुकदमा दर्ज किया जायेगा। लेकिन दूसरी तरफ अगर कानून की माने तो आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद ही जांच शुरू होगी।

लेकिन दबी जुबान से यह भी बताया जा रहा है कि दबाव की बजह से पुलिस मुकदमा दर्ज करने से कतरा रही है। वहीं क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार सिंह ने परिजनों से कहा कि जाम खोल दीजिए कार्यवाही की जायेगी। लेकिन परिजन हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग पर डटे रहे। बाद में क्षेत्राधिकारी के कहने पर परिजनों ने पुलिस को लिखित में तहरीर दी।
सत्यम के परिजनों ने बताया कि पांच माह पूर्व इन्हीं युवकों से हुआ था सत्यम का झगड़ा हुआ था।  तब से ये लोग रंजिश मानते थे। लेकिन इन्होंने इस बात को जाहिर नहीं होने दिया। आज सुबह रोहित व उसका एक अन्य साथी सत्यम को घर से मोबाइल खरीदने के बहाने बुलाकर ले गये और उसकी हत्या कर दी। दोनो आरोपी युवक अभी फरार हैं।

वहीं बताया गया है कि प्राइवेट टीचर इन्द्रेश ने रोहित को घर पर बुलाने के लिए भेजा था। रोहित व सत्यम इन्द्रेश की ही बाइक से गये थे। स्पलेंडर बाइक संख्या यूपी 78एबी/1932 रोहित पुत्र अदिस श्रीवास्तव निवासी आवास विकास सेक्टर 6 चला रहा था। क्षेत्राधिकारी के आश्वसन पर परिजनों ने जाम खोल दिया है।

रोहित व इंद्रेश के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद: दुर्घटना में मृत छात्र के परिजनों के जाम लगाने के बाद छात्र के पिता अवधेश मिश्रा की तहरीर के आधार पर रविवार सांयकाल कोतवाली फर्रुखाबाद में रोहित व इंद्रेश के विरुद्ध मुकदमा घारा 279, 304 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।