दुर्घटना में मृत युवक का शव रखकर लगाये गये जाम में फंसकर महिला मरीज की मौत

Uncategorized

फर्रुखाबादः बीते 25 मार्च को मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम गैसिंगपुर निवासी दो युवकों को सपा की झण्डी लगी स्कार्पियो जीप ने जोरदार टक्कर मारकर घायल कर दिया था। जिसमें आज एक घायल नीरज की सैफई हास्पिटल में मौत हो गयी। परिजनों ने आज सुबह गैसिंगपुर तिराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप था कि क्षेत्रीय मंत्री की सिफारिश से पुलिस ने चालक व स्कार्पियो को छोड़ दिया है। वहीं क्षेत्र के अलावलपुर निवासी पप्पू चौबे की बीमार पत्नी पूजा की जाम में फंसने से मौत हो गयी। जिससे ग्रामीणों को तत्काल जाम खोलना पड़ा।

गैसिंगपुर निवासी नीरज व पंकज अपनी बाइक से 25 मार्च को जा रहे थे। तभी लक्ष्मण नारायण महाविद्यालय के पास सपा की झण्डी लगी  स्कार्पियो जीप संख्या एच आर 51वी 1729 के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी थी। जिससे दोनो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये थे। घायलों को मेजर एसडी सिंह मेडिकल हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां से हालत गंभीर देखते हुए नीरज व पंकज को सैफई अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया था।

बीती रात सैफई में नीरज की मौत हो गयी। परिजनों ने नीरज के शव को गैसिंगपुर तिराहे पर रखकर आज सुबह जाम लगा दिया। नीरज के चाचा मुन्नालाल ने आरोप लगाया कि मंत्री नरेन्द्र सिंह की शिफारिस पर मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने सपा समर्थक स्कार्पियो चालक व गाड़ी को छोड़ दिया है। गाड़ी को छोड़ने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। परिजनों की मांग थी कि तत्काल स्कार्पियो को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार किया जाये।

वहीं गैसिंगपुर तिराहे पर जाम लगाये ही थे तभी अलावल पुर निवासी पप्पू चौबे अपनी पत्नी पूजा को बीमार अवस्था में फर्रुखाबाद के  एम द्विवेदी के यहां लेकर जा रहे थे। जाम लगाये लोगों ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। नतीजा यह हुआ कि 10- 15 मिनट बाद वहीं पर पत्नी पूजा की हार्ट अटैक से मौत हो गयी।

 

पूजा की मौत होते ही ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। वहीं बाद में कोतवाली मोम्मदाबाद इंस्पेक्टर ऋषीपाल ने मौके पर पहुंचकर स्कार्पियो चालक को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। जाम लगे होने की सूचना पर जनक्रांति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश राजपूत भी घटना स्थल पर पहुंचे।