फर्रुखाबाद: गुरुवार देर शाम फतेहगढ़ कोतवाली के भोलेपुर क्रासिंग के निकट व कर्नलगंज चौकी से चंद कदम की दूरी पर बेवर रोड निवासी अधिवक्ता मनोज कुमार यादव की उसी मोहल्ले के निवासी टैंपो चालक मोहित गुप्ता से टक्कर मार देने को लेकर विवाद हो गया। मामला मारपीट तक पहुंचा। बाद में अधिवक्ता की ओर से टैंपों चालक व उसके पिता के विरुद्ध लूट व मारपीट की तहरीर दी गयी।
अधिवक्ता मनोज यादव ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ गुरुवार सायं रेलवे क्रासिंग के पास खड़े थे। तभी मोहित पुत्र प्रेम चंद निवासी होली मोहल्ला बेवर रोड भोलेपुर टैपो संख्या यूपी ७६ एच ८५०२ ने पीछे से उनके जोरदार टक्कर मार दी। जब मैंने आपत्ति की तो मोहित व उसके पिता प्रेमचंद्र गुप्ता ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी व मेरी जेब में रखे ४५०० रुपये भी निकाल लिये। मारपीट में उनके शरीर पर कई जगह चोटें भी आयी हैं। उन्होंने बताया कि मारपीट के दौरान जब मैं बचाव के लिये चिल्लाया तो रामऔतार व अजीत पाल के अलावा धनसुआ के प्रधान लालाराम के साथ अन्य कई लोग भी आ गये। जिसपर मोहित व उसका पिता टैंपो छोड़कर भाग गये। टैंपो को लागों ने लाकर कर्नलगंज चौकी पर खड़ा कर दिया। सूचना मिलने के बाद बार एसोसियेशन के सचिव संजीव पारिया व अन्य कई अधिवक्ता भी आ गये। पुलिस ने बाद में मोहित व उसके पिता को हिरासत में लेकर पूंछतांछ प्रारंभ कर दी है।
टैंपो चालक मोहित गुप्ता ने बाताया कि मनोज यादव सड़क पर खड़े बात कर रहे थे। जगह न होने के कारण मैंने कई बार हार्न बजाया परंतु वह हटे नहीं। उल्टे हार्न बजाने से मना करते हुए गाली गलौज शुरू कर दी। आपत्ति किये जाने पर मारपीट कर दी व पुलिस को बुलाकर पकड़वा दिया। रुपये लेने का आरोप भी सरासर गलत है।