अमेरिकी एटीएंडटी नेटवर्क नोकिया लूमिया 900 को सिर्फ 99.99 डॉलर (5089 रुपए) में बेचने की योजना बना रही है और 8 अप्रैल से नोकिया का यह बेहतरीन मोबाइल अमेरिका के एटीएंडटी स्टोर्स पर मिलने लगेगा। एटीएंडटी जिस कीमत पर आइफोन बेचती है यह उसकी आधी कीमत है। जानकारों का अनुमान है कि एटीएंडटी के इस कदम से अमेरिकी बाजार में एप्पल और गूगल का वर्चस्व टूट जाएगा।
नोकिया ने लूमिया को विंडोज आधारित प्लेटफॉर्म पर चला रही है जबकि अमेरिकी बाजार पर एंड्रायड आधारित मोबाइल जैसे रिम, ऐप्पल और सैमसंग कंपनियों का कब्जा है। जिनकी बाजार हिस्सेदारी 92% तक है। सस्ते में मोबाइल बेचकर नोकिया अमेरिकी बाजार के बड़े हिस्से अधिकार करना चाहती है। आपको बता दें कि अमेरिका में अधिकतर मोबाइल कंपनियां अपने स्टोर खोलकर मोबाइल नहीं बेचती बल्कि एटीएंडटी जैसी बड़ी कंपनियों के जरिए मोबाइल बेचती हैं।