तगादा करने गए फर्नीचर व्यवसायी को दबंगों ने पीटा

Uncategorized

फर्रुखाबाद, निज प्रतिनिधि : तगादा करने गए फर्नीचर व्यवसायी को दंबगों ने पीट दिया। दोनों पक्षों ने फतेहगढ़ कोतवाली में मामले की जवाबी तहरीर दी है।

भोलेपुर निवासी अशोक वर्मा पुत्र लालमन वर्मा फर्नीचर का काम करता है। गुरुवार सुबह वह तगादा करने भोलेपुर निवासी राकेश शाक्य के पास गया था। वहां उसकी पत्नी ने उसे टरका दिया। कुछ देर बाद जब वह पड़ोसी अतुल कटियार के साथ गया तो राकेश शाक्य ने उससे गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उसके कई साथी और पहुंच गये। उन्होंने अशोक को लाठी डंडों से पीट दिया। इससे वह घायल हो गया। अशोक ने बताया कि राकेश ने अपनी पुत्री की शादी में उधार सामान लिया था। बकाया पैसा देने के लिए टरका रहा था। अतुल ने बताया कि शादी में लगे उसके टेंट हाउस के रुपये भी बकाया हैं। मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे रहा था।