टीईटी संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ता अनशन पर उतारू

Uncategorized

फर्रुखाबादः टीईटी मोर्चा की प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा कल सुबह से अनिश्चितकालीन अनशन लखनऊ में दारूल सफा विधानसभा में शुरू हो रहा है। टीईटी कार्यकर्ताओं ने सरकार को अपनी मांगों को मनवाने के लिए यह कदम उठाया है। टीईटी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष के अनुसार जब तक मांगें नहीं मानी जाती अनशन जारी रहेगा।

पिछले कई महीनों से बसपा सरकार के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी टीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों की भर्ती अब समाजवादी पार्टी के लिए भी बबाले जान बनती दिख रही है। अब टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी लखनऊ में कल सुबह से अनशन शुरू कर रहे हैं।
टीईटी संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष राकेश बाजपेयी ने बताया कि जिले के टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी कल सांय पांच बजे की ट्रेन से फतेहगढ़ स्टेशन से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि जब तक टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की मांगें नहीं मानी जायेंगी तब तक वे लोग सरकार के खिलाफ अनशन जारी रखेंगे।
जनपद से लखनऊ अनशन में शामिल होने के लिए जाने वाले टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में सुरेन्द्र राजपूत, कैलाशचन्द्र, निखिल शाक्य, अतुल द्विवेदी, नीरज दीक्षित, रवीन्द्र दिवाकर, नीरज कुशवाह, संदीप सिंह, अनिल कश्यप, सतीश पाण्डेय आदि शामिल हैं।