विश्व भर में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले एक तिहाई लोग अब खबरों के लिए स्मार्टफोन और टेबलेट का सहारा लेते हैं। वॉशिंगटन स्थित प्यू रिसर्च सेंटर के अनुसार इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले 80 प्रतिशत लोग खबरें पढऩे के लिए मोबाइल का उपयोग करते हैं।
यह सर्वे तीन हजार लोगों पर किया गया। सर्वे के अनुसार, ‘मोबाइल पर खबरें पढऩे वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अगले पांच सालों में यह दोगुनी हो सकती है।’
सर्वे में यह भी कहा गया है कि फेसबुक और ट्विटर के ऐक्टिव यूजरों को जब साइट पर कोई खबर मिलती है तो उनमें से तकरीबन 40 प्रतिशत लोग उसे पढऩा पसंद करते हैं।
यह दास्तान कोई पश्चिमी देशों तक अब सीमित नहीं हैं। भारत के दक्षिणी प्रांतों के बाद अब खबारों के इंटरनेट व विशेषकर मोबाइल पर पढ़नें वालों की संख्या में उत्तरी भारत में भी तेजी से वृद्धि हुई है। हद तो यह है कि फर्रखाबाद जैसे पिछड़े जनपद में भी लोग खबरों के लिये मोबाइल का तेजी से इस्तेमाल कर रहे है। इसकी पुष्टि तो जेएनआई की वेब-एनालिसिस से ही हो जाती है। प्रतिदन लगभग 25 हजार लोग अकेले जएनआई पर खबरें देखते हैं। विधान सभा चुनाव की मतगणना वाले दिन यानी 6 मार्च को तो यह आंकड़ा 55 हजार के भी पार चला गया। इसके अतिरिक्त अन्य अखबारों व न्यूज चैनलों की वेबसाइटों पर भी ट्रैफिक अलग से रहता है।
Comments are closed.