टास्क फोर्स टीम की रिश्वत के लिये भी अध्यापकों से वसूली

Uncategorized


फर्रुखाबाद: परिषदीय विद्यालयों में सर्व शिक्षा के निर्माण कार्यो की गुणवत्ता व जारी की गयी धनराशि के उपयोग की हकीकत जानने आयी टास्क फोर्स टीम को कई विद्यालयों में प्रधानाध्यापक ही मौजूद नहीं मिले। घटिया निर्माण वाले भवनों के प्रभारियों से अब टास्क फोर्स को रिश्वत देने के नाम पर वसूली प्रारंभ हो गयी है।

बुधवार को कायमगंज विकास खंड में टास्क फोर्स की 6 टीमों ने जांच की। श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयी टीम के एसके शुक्ला ने राईपुर चिनहटपुर के स्कूलों की जांच की। बीईओ पुष्पराज सिंह ने बताया कि टीम के साथ एबीआरसी आर्येद्र यादव, अतहर खां, विनोद पाठक, अरविंद मिश्रा, नीरज व सतेंद्र सिंह को सहयोग के लिए भेजा गया था।

टास्कफोर्स को लिफाफा देने के लिए विद्यालयों से पैसा एकत्र किये जाने की भी चर्चा रही। हालांकि टीम के सदस्यों ने पैसा लिये जाने की बात गलत बतायी। गुरुवार को शमसाबाद व नवाबगंज में निरीक्षण का कार्यक्रम है। नवीन स्कूलों की निर्माण गुणवत्ता भी देखी।