पत्नी के न आने से दुखी पति ने कीटनाशक पिया

Uncategorized

कायमगंज  (फर्रुखाबाद) : मायके में रह रही पत्नी के वियोग में दुखी पति ने कीटनाशक पी कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। हालत गंभीर होने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र में भर्ती कराया। सुधार होता न देख लोहिया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रानीपुर गौर निवासी समरजीत सिंह पुत्र लोकनाथ सिंह की पत्नी होली से पूर्व अपने मायके करीम नगर जनपद बदायूं गई थी पत्नी को बुलाने के लिये जब भी समरजीत सिंह फोन करते वह हीला हवाली करके फोन रख देती। जब उसने फोन पर आने से साफ इनकार कर दिया तो यह बात समर जीत को बहुत बुरी लगी और इस सदमें से वे उबर न पाये निराशा की दशा में उन्होनें अपनी जीवन लीला ही समाप्त करने का फैसला कर लिया।

समरजीत सिंह ने आज घर में रखा कीटनाशक उठा कर पी लिया। परिजनो को जब उनकी हालत खराब दिखी तो वह घटना से वाकिफ हुए। आनन फानन समरजीत को कायमगंज के सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र में भर्ती कराया। डाक्टरो ने उनको देख कर उनका प्राथमिक उपचार किया तथा उनकी गम्भीर हालत को देखते हुये उन्हे लोहिया अस्पताल के लिये रिफर कर दिया।