नागरिकों के लिये बवालेजान बना सांसद निधि से निर्माणाधीन भीकमपुरा का नाला

Uncategorized

फर्रुखाबादः बार्ड संख्या 25 के मोहल्ला भीकमपुरा में जहां आज लुईस खुर्शीद ने दो महीने में निर्माण कार्य पूर्ण कराने की बात कहकर जाने के बाद ही कई मोहल्लेवासी उग्र हो गये और उन्होंने नाले के बारे में कहा कि खुला नाला हमारे बच्चों व मवेशियों की जान का दुश्मन बना हुआ है। जिसमें कई बच्चे गिरकर मरते-मरते बचे हैं। यदि लुईस ने नाले का निर्माण नहीं करवा पाया तो हम लोग उनका डटकर विरोध करेंगे।

लुईस खुर्शीद के जाने के बाद ही मोहल्ले वासियों के अंदर दबा गुस्सा बाहर आ गया और उन्होंने कहा कि नाला जगह-जगह से काट दिया गया है। जिससे पानी गलियों में जगह-जगह भर रहा है। निर्माण कार्य धीमा होने के कारण हम लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोग घरों से निकलने तक को तबाह हैं।

मोहल्ले के ही निवासी मोहम्मद राशिद, भोले खां कांग्रेस कार्यकर्ता, लाल मोहम्मद, पप्पू, अनवार, अंसार भाई मिस्त्री, रोशन, असलम आदि ने नाले से मोहल्ले में आ रही परेशानियों को वयां करते हुए कहा कि इस नाले में हम लोगों के बच्चे अक्सर गिरकर चुटहिल हो जाते हैं। कुछ दिन पूर्व मोहम्मद राशिद का बच्चा जुनैद गिरा था। जिसको वमुस्किल हम लोगों ने निकाल पाया। अनवार के अनुसार उसकी बिरियानी की ठिलिया भी इस नाले की भेंट चढ़ गयी जिससे उसका काफी नुकसान हुआ। कई जानवर भी गहरे नाले में गिरकर चुटहिल हो चुके हैं।

बार्ड के सभासद अनिल शाक्य पर लोगों ने जमकर गुस्सा निकाला। लोगों ने कहा कि सभासद हमारे मोहल्ले में कोई भी विकास कार्य नहीं करा रहा है। यदि यह नाला सही गति से नहीं बनाया गया तो इसकी आवाज कम से कम वरिष्ठ नेताओं व अधिकारियों तक सभासद को पहुचाना चाहिए था। लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। लोगों ने कहा कि यदि लुईस ने किये गये वादे पर अमल नहंी किया तो हम लोग कांग्रेस को छोड़ देंगे और अब कांग्रेस में रखा ही क्या है………………।