चोरी करके लाई गयी ट्रैक्टर ट्राली पेन्टिग करते पकड़ी

Uncategorized

फर्रुखाबादः थाना नबावगंज क्षेत्र के ग्राम सोना जानकीपुर निवासी डा0 शिवराज सिंह पुत्र रामेश्वरदयाल की ट्रैक्टर ट्राली चोरों ने बीती रात उनके घर से चोरी कर ली। जिसको ट्राली मालिक शिवराज के पुत्र विजेन्द्र ने पराग डेरी के सामने स्थित ट्राली मेकर की दुकान पर पेन्टिंग होते पकड़ लिया।

ट्राली मालिक शिवराज के पुत्र विजेन्द्र ने बताया कि उसके घर के बाहर ट्रैक्टर ट्राली खड़ी थी। ट्रैक्टर घर के अंदर खड़ा कर सभी लोग सो गये। रात दो बजे तक ट्राली को घर के बाहर देखा गया। सुबह जब हम लोगों ने देखा तो ट्रैक्टर ट्राली बाहर नहीं थी। यह देख पैरों तले जमीन खिसक गयी। हम लोग खोजबीन में जुट गये।

किसी ने सूचना दी कि ट्राली पराग डेरी के सामने स्थित गौसिया ट्राली रिपेयर की दुकान पर पेन्ट की जा रही है। इसके बाद विजेन्द्र दुकान पर पहुंचा। तो देखा कि ट्राली दुकानदार पेन्ट कर रहा था। ट्राली मालिक के आते ही दुकानदार एक दम से हक्का बक्का रह गया और कहने लगा मुझे नहीं पता यह कौन खड़ी कर गया है।

गौसिया ट्राली रिपेयर का मालिक सलीम के पुत्र ममनून के अनुसार सुबह तकरीबन चार बजे एक व्यक्ति ट्राली पेन्ट करने के लिए छोड़ गया था। मुझे नहीं पता कि वह किसकी है। ममनून ने सोनू नाम के एक व्यक्ति के द्वारा ट्राली को पेन्ट करने शिफारिश की बात कही। सोनू ने बताया कि वह लालदरबाजे पर रहता है। रवीन्द्र नाम के एक सख्स ने ट्राली दुकान पर खड़ी करायी थी। रवीन्द्र से मेरी खास जान पहचान नहीं है। इसके अलावा इस ट्राली की पेन्ट करने की शिफारिश घटियाघाट स्थित पूजा स्टूडियो का संचालक साइकिल लेकर नौ बजे ट्राली रिपेयर की दुकान पर आया था। जिसने रवीन्द्र को अपना रिश्तेदार बताते हुए शिफारिश की।

मौके पर गुलाबी गैंग की कमांडर अंजली यादव भी पहुंची। क्षेत्राधिकारी नगर विनोद कुमार सिंह को ट्राली चोरी की जानकारी दी गयी। सीओ सिटी ने कहा कि अभी मंत्री नरेन्द्र सिंह गुजरने वाले हैं उनके गुजरने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचेगी।