फर्रुखाबादः समाजवादी पार्टी की नवगठित प्रदेश सरकार में होमगार्ड राज्य मंत्री बने नरेन्द्र सिंह यादव के रविवार को यहां आयोजित स्वागत समारोह में भाग लेने आये कायमगंज विधायक अजीत कठेरिया का किसी ने पर्स ही चुरा लिया। विधायक ने यह सूचना मंजी जी के कान में दी तो उन्होंने माइक से ही घोषणा कर दी कि ’भाई जिसके पास हो पैसे निकालकर पर्स वापस कर दो’।
सपा सरकार में जनपद से बने पहले राज्य मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव का शनिवार को जनपद आगमन के समय से ही जगह-जगह स्वागत हो रहा है। इसी क्रम में रविवार को भी शहर के एक मैरिज हाल में उनका एक स्वागत कार्यक्रम अयोजित किया गया था। कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे कायमगंज के विधायक अजीत कठेरिया के सामने उस समय असमंजश की स्थिति पैदा हो गयी जब उन्हें पता चला कि उनकी जेब से पर्स गायब हो चुका है।
सपा विधायक के पर्स में नोटों के अतिरिक्त कुछ क्रेडिट कार्ड व महत्वपूर्ण कागज भी थे। जिनको लेकर वह अधिक परेशान थे। जब नहीं रहा गया तो उन्होंने मंत्री के कान में पर्स गायब होने की सूचना दी। यह सुनकर नरेन्द्र सिंह ने माइक से ही सामने मौजूद कार्यकर्ताओं से गुजारिश कर डाली। कि यदि किसी को पर्स मिला हो तो वह पैसे निकालकर कृपया पर्स वापस कर दे। इसके बावजूद विधायक जी का पर्स न मिलना था सो न मिला।