फर्रुखाबादः होमगार्ड व व्यावसायिक शिक्षा राज्य मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव के फर्रुखाबाद में प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं फतेहगढ़ कोतवाली के पास स्थित मस्जिद में चादर चढ़ाकर व मठियादेवी मंदिर में माथा टेककर आर्शीवाद लिया।
मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव के आज लखनऊ से चलते ही जगह-जगह मौजूद लाल टोपीधारी सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर फूल मालाओं से स्वागत किया। जिले की सीमा में प्रवेश करते ही कार्यकर्ता ढोल तांशों के साथ नरेन्द्र यादव को लेकर जुलूस में निकले। कमालगंज में विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी के कोल्ड परिसर में, राजानगला में दृगपाल बॉबी के आवास पर , फतेहगढ़ चौराहे सहित शहर में जगह-जगह फूल मालाओं से मंत्री का स्वागत किया गया।
फतेहगढ़ चौराहे से आगे बढ़ते ही युवा कार्यकर्ताओं ने फिर नरेन्द्र सिंह यादव के काफिले को रोक लिया। जहां उन्हें एक स्कूल में कार्यकर्ताओं ने पगड़ी तलवार के अलावा स्वर्ण मुकुट भेंट कर जोरदार नारों के साथ स्वागत किया।
वहीं नरेन्द्र सिंह यादव को चौक पर दुकानें बंद कर बैठे स्वर्णकारों ने घेर लिया। स्वर्णकारों से मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि वह उनकी समस्याओं को ऊपर तक पहुंचायेंगे। इसके बाद नरेन्द्र सिंह यादव का काफिला चौक होते हुए मठियादेवी मंदिर पहुंचा। जहां उन्होंने अपने पुत्र लव यादव के साथ मंदिर में माता का आशीर्वाद लिया। इसके बाद मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव अपने आवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने पत्रकार वार्ता की।