फर्रुखाबाद : वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी द्वारा 16 मार्च को पेश किये गये केन्द्रीय बजट में नान ब्रांडेड ज्वैलरी पर लगाये गये एक प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी के विरोध में जनपद के सर्राफा व्यवसायियों एवं समस्त स्वर्णकारों ने आज भी अपनी दुकानें बंद रख विरोध प्रदर्शन जारी रखा।
सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि वे लोग 17 मार्च से पूर्ण बंदी कर सड़कों पर बैठे हैं जिससे उनके लाखों कर्मचारी तथा लाखों कारीगर जो इस व्यवसाय में हस्तशिल्प के रूप में चलता हैए ठप पड़ा है। जिस पर टैक्स आरोपित करने से इन कारीगरों की उम्मीदों पर कुठाराघात किया जा रहा है। 17 मार्च से काम बंद होने के कारण सर्राफा कारीगरों को काम उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जिससे कारीगन भुखमरी की स्थिति में पहुंच गये हैं।
सर्राफा व्यवसायियों ने मांग की कि सरकार इस हस्तशिल्प कुटी उद्योग पर लगाये गये टैक्स को तत्काल हटाने का काम करे। जिससे इसका विकास संभव हो सके।
युवा व्यापारी मनोज रस्तोगी के नेतृत्व में वाहन जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान अरुण प्रकाश तिवारी ददुआए गोपाल वर्माए सार्थक अग्रवालए जयवीर सिहं ठाकुर आदि सैकड़ों व्यापारी नेता मौजूद रहे।
वहीं कायमगंज व कमालगंज के सर्राफा व्यापारियों ने भी वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन जारी रखा।