फर्रुखाबादः शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नबाब न्यामत खां सिंधी कालोनी पश्चिम निवासी 68 वर्षीय रिटायर्ड रोडवेजकर्मी मोहन मिश्रा के पुत्र ज्ञानेन्द्र उर्फ कंचन ने सम्पत्ति व पत्नी को बुलाने के विवाद को लेकर पिता के साथ जमकर मारपीट कर दी और फरार हो गया। पिता ने पुलिस से शिकायत की है।
घायल मोहन मिश्रा ने बताया कि उसके पुत्र ने अपनी मर्जी से 2005 में शहर के मोहल्ला तलैया बजरिया निवासी नेहा पुत्री उमेश के साथ प्रेम विवाह किया था। शादी के तुरंत बाद से ही नेहा ससुराल आने को तैयार नहीं हुई। मोहन मिश्रा ने बताया कि नेहा की बजह से अक्सर ज्ञानेन्द्र के साथ उसका झगड़ा होता रहता था। नेहा इससे पूर्व भी कई शादियां कर चुकी है। यह बात जानने के बावजूद उसके पुत्र ज्ञानेन्द्र ने नेहा के साथ विवाह कर लिया।
बीते कुछ दिनों से सम्पत्ति अपने नाम कराने के चक्कर में ज्ञानेन्द्र के साथ मोहन मिश्रा से विवाद चल रहा था। सम्पत्ति विवाद को लेकर और पुत्र अपनी पत्नी नेहा को घर बुलाने पर अड़े होने से मना करने पर मोहन मिश्रा की धुनाई कर दी। इस बात की पुत्र ज्ञानेन्द्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी। ज्ञानेन्द्र मौके से फरार हो गया।