फर्रुखाबादः राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तरफ से पटेल पार्क में आयोजित कार्यक्रम के बाद शहर के मुख्य मार्गों पर सैकड़ों स्वयं सेवकों ने पद संचलन कर लोगों को भारतीय संस्कृति को बनाये रखने की शिक्षा दी। वहीं उन्होंने नव वर्ष की शुभकामनायें भी दीं।
स्वयं सेवक संघ ने पटेल पार्क से कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद पटेल पार्क से पद संचलन शुरू होकर बजरिया, टाउनहाल, किराना बाजार, चौक, लोहाई रोड, नाला मछरट्टा, नेहरू रोड, रेलवे रोड होते हुए पुनः पटेल पार्क में समाप्त हुई। इसके बाद पटेल पार्क में एक सभा का आयोजन किया गया।
सभा में स्वयं सेवकों ने भारतीय नव वर्ष के उपलक्ष में एक दूसरे को हिन्दू संस्कृति बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि भारतीय सभ्यता विश्व की सबसे प्राचीन सभ्यता है। हमको इसकी रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामशीर्ष प्रांतीय अधिकारी भारतीय किसान संघ, डा0 नरेन्द्र पाण्डेय विभाग कार्यवाहक, डा0 सुबोध वर्मा आदि ने स्वयं सेवकों को संबोधित किया। इस दौरान डा0 ब्रहमदत्त अवस्थी क्षेत्रीय अधिकारी विश्व हिन्दू परिषद, लक्ष्मीकांत मिश्रा जिलाध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद, विशम्भरदयाल सह जिला कार्यवाहक, राघवेन्द्र जिला प्रचारक, शिवप्रकाश द्विवेदी दद्दा आदि मौजूद रहे। सुशील शाक्य व रमा कनौजिया ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।