न डीएम का खौफ, न बच्चो के प्रति सम्वेदना: बेसिक शिक्षा का मास्टर गायब

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): प्राथमिक शिक्षा सचिव आई पी शर्मा द्वारा स्कूलों को खोलने के दिये गये निर्देशों के बावजूद कमालगंज में आज कमालगंज ब्लाक में परिषदीय स्कूलों के मास्टरों ने अपने सचिव के आदेशो का जमकर मखौल उड़ाया| आमतौर पर स्कूल में गायब रहकर वेतन पाने के आदि मास्टरों ने नवरात्री के पहले दिन स्यंभू बनकर स्कूलों में टला लटकाया| अध्यापकों ने सचिव के आदेश को धता बताकर छुट्टी का लुत्फ लिया।

आज जेएनआई रिपोर्टर ने जब कमालगंज विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय समधपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय रसीदपुर, प्राथमिक विद्यालय रसीदपुर, प्राथमिक विद्यालय रजीपुर, पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय पट्टी कतरौली, प्राथमिक विद्यालय गगनी, प्राथमिक विद्यालय मोहनपुर दीनारपुर में जाकर देखा तो इन स्कूलों में ताला लटकता मिला।

ग्रामीणों का कहना है कि इन स्कूलों में अध्यापकों की मनमानी चलती है। जब चाहते हैं पढ़ाते नहीं चाहते हैं तो नहीं पढ़ाते है। उनके बच्चों का भविष्य इन स्कूलों में चौपट होता नजर आ रहा है।