टैक्स लगाने के विरोध में सर्राफा बाजार में बंदी जारी, व्यापारी झुकने को तैयार नही

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : आम बजट में आभूषणें पर उत्पाद शुल्क लगाने से सर्राफा व्यवसायी लगातार अन्दोलन रत है। बिरोध स्वरूप वे निरतंर बाजार बंदी धरना प्रदर्शन और ज्ञापन का कार्यक्रम चला रहे है। उन्होनें अपनी दुकाने और प्रतिष्ठान बंद कर रखे है। बंदी के पॉच वे दिन भी उन्होने विरोध में अपनी दुकाने बंद रखी तथा अपने अन्दोलन को धार देने के लिये वित्त मंत्री की शव यात्रा निकाली।

वित्त मंत्री की शव यात्रा मंडी समित से पुरानी गल्लामंडी ,मुख्य चौराहा लोहाइ श्यामागेट बजरिया काजम खां होते हुये तहसील गेट तक निकाली गयी। इस बीच वे वित्तमंत्री मुर्दाबाद तथा सोनिया गंधी मुर्दाबाद व उत्पाद शुल्क वापस लो के नारे लगाके रहे थे। तहसील गेट से नाराज सर्राफा व्यवसायी इसी रास्ते से नारे लगाते हुये श्यामागेट तक वापस आये और जोरदार नारे बाजी के बीच पुतले में आग लगा दी।

इस दौरान सर्राफा व्यवसायीयों ने अपनी मांगों पर जोर देते हुये कहा कि सरकार नॉन ब्रान्डेड ज्वैलरी पर एक्साइज ड्यूटी वपस ले और बुलियन पर बढाया गया कर वापस लिया जाये। दो लाख रूपये की नगद खरीद पर लगाया गया नगद हस्तान्तरण कर बापस किया जाये।इस अवसर पर व्यवसायीयों ने सरकार को सीधी चुनौती देते हुये कहा कि अगर उनकी सभी मांगें नही मानी गई तो उनका आन्दोलन और तेज हो जायेगा।

 

सर्राफा कमेटी कायमगंज के अध्यक्ष शिवसरन वर्मा ,सर्राफा कमेटी महामंत्री राकेश वर्मा ,सर्राफा कमेटी कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल ,नगर अध्यक्ष व्यापार मंडल संजय गुप्ता ,नगर महामंत्री अमित सेठ ,युवा नगर अध्यक्ष मुकेश वर्मा बुलाकी ,युवा कोषा अध्यक्ष अजय अग्रवाल ,चन्दन वर्मा ,शम्भूदयाल वर्मा ,हुकुम चन्द्र वर्मा ,सहित आधा सैकडा से अधिक सर्राफा व्यवसायी मौजूद रहे।