स्वर्णकार संघ ने वित्त एवं कस्टम चेयरमैन से मांगी सूचनायें

Uncategorized

फर्रुखाबादः उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ फर्रुखाबाद के सर्राफा व्यापारियों ने आज पांचवें दिन धरना प्रदर्शन कर केन्द्र सरकार के वित्त एवं कस्टम विभाग नई दिल्ली को पत्र भेजकर कर सम्बंधी सूचनायें मांगी हैं।

जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के अन्तर्गत स्वर्णकार संघ ने वित्त एवं कस्टम विभाग नई दिल्ली से सूचना मांगी है कि स्वर्णकार एवं सर्राफा व्यवसायियों पर ब्रांडेड व अनब्रांडेड माल पर अब तक कोई टैक्स लगाया गया है और यदि लगाया गया है तो कब और कितना लगाया गया है। कितने टर्न ओवर पर कितना टैक्स है।

पत्र में कहा गया कि 12 जनवरी 1987 को वित्त मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के चेयरमैन जे दत्ता के समक्ष लिखित व मौखिक भी वार्ता में आया कि गोल्ड कन्ट्रोल में काफी खामियां है। जिसके तहत 1989 में गोल्ड कन्ट्रोल कानून से सर्राफा व स्वर्णकारों को वरी कर दिया गया।

उन्होंने वित्त एंव कस्टम चेयरमैन से पूछा है कि पिछली गललियों को क्यों दोहराया जा रहा है। एक तरफ केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार बेकारी दूर करने की बात कह रही है वहीं दूसरी तरफ लोगों को बेकार किया जा रहा है। सर्राफा व्यवसायियों पर सोने के माल के ऊपर कितने स्टाक पर टैक्स लगाया गया। आदि सूचनायें सूरज भारद्धाज जिलाध्यक्ष हस्तशिल्प स्वर्णकार संघ ने मांगी हैं।