फर्रुखाबाद: नेकपुर कला स्थित अम्बेडकर कालोनी के प्रकाश भवन में किशोर कुमार कश्यप एडवोकेट की अध्यक्षता में कश्यप एकता मंच के कार्यकर्ताओ ने महर्षि कश्यप की जयंती के उपलक्ष में एक सभा का आयोजन किया।
महर्षि कश्यप जयन्ती पर मंच के संयोंजक जितेन्द्र कुमार बाथम ने महर्षि कश्यप के जीवन पर प्रकाश डाला| सह सयोंजक शिवा बाथम ने समाजवादी पार्टी द्वारा जारी किये गए घोषणा पत्र में समाज को आरक्षण देने का जो वादा किया था उसे समाजवादी पार्टी द्वारा शीघ्र लागू किये जाने की मांग उठायी। जन्गाली लाल बाथम ने समाज की शिक्षा एवं एकजुटता पर जोर दिया।
कार्यक्रम के दौरान संतकुमार बाथम एडवोकेट, राकेश कुमार बाथम एडवोकेट, श्री निवास बाथम, राजकुमार कश्यप, कमलेश बाथम, सुनील बाथम, अन्नू बाथम, गोल्डन बाथम, अशोक कश्यप, सतीश बाथम, रामसनेही बाथम सहित समाज के लोग मौजूद रहे|