यात्रीगण कृपया ध्यान दें! जनरल, स्लीपर, एसी-3 में बढ़ा रेल किराया वापस

Uncategorized

निचले दर्जे के बढ़े किराए आज वापस ले लिए गए हैं। रेल मंत्री मुकुल राय ने लोकसभा में रेल बजट पर बहस का जवाब देते हुए कहा कि स्लीपर क्लास, जनरल क्लास, एसी चेयर और एसी3 क्लास में बढ़े किराए को वापस ले लिया। उन्होंने कहा कि एसी3 में भी आम लोग सफर करते हैं।

गौरतलब है कि सरकार ने ममता बनर्जी के दबाव में बढ़े रेल किराए को वापस ले लिया है। रेल बजट में यात्री किराया बढ़ाने पर टीएमसी ने विरोध किया था। पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा था कि किराया बढ़ाने का फैसला पूरी तरह से उनका है और पार्टी व अध्यक्ष ममता बनर्जी की जानकारी में ये बात नहीं थी। मालूम हो कि रेल बजट में रेल मंत्री ने जेनरल, स्लीपर और एसी के किराए में बढ़ोतरी की थी। किराए में 10 से 30 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से बढ़ोतरी की गई थी। किराए में बढ़ोतरी का विरोध सरकार की सहयोगी टीएमसी ने कर दिया था। गौरतलब है कि इस रेल बजट को पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने पेश किया था, जिसमें सभी श्रेणियों के यात्री किरायों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव किया गया था। तृणमूल कांग्रेस ने इस बढ़ोतरी का विरोध किया था और तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी के दबाव में दिनेश त्रिवेदी को रेल मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। जानकारों की माने तो रेल बजट में जो छह हजार करोड़ रुपये मुनाफे का अनुमान किया गया था अब बढ़े रेल किराए को वापस लेने से एक हजार करोड़ का ही फायदा रेल मंत्रालय को होगा।

 

रेल मंत्री मुकुल राय ने रेल बजट में प्रस्तावित यात्री किराए में सामान्य श्रेणी से लेकर एसी-3 तक की श्रेणियों में की गई बढ़ोतरी को बृहस्पतिवार को वापस लेने का ऐलान किया।  रेल बजट 2012-13 पर लोकसभा में हुई चर्चा के जवाब में राय ने सामान्य श्रेणी, उपनगरीय ट्रेनों के किरायों, शयनयान, एसी चेयरकार और एसी-3 टियर के किरायों में प्रस्तावित बढ़ोतरी को वापस लेने की घोषणा की।  रेल मंत्री ने रेलवे के लिए संसाधन जुटाने के उद्देश्य से आक्रामक अभियान चलाने की बात कही। साथ ही कहा कि रेलवे स्टेशनों एवं ट्रेनों में सुरक्षा तथा साफ-सफाई को एजेंडे में शीर्ष पर रखा जाएगा।

रेल मंत्री ने आश्वासन दिया कि बिना फाटक वाली रेलवे क्रासिंगों पर होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए वह समयबद्ध तरीके से ऐसे फाटकों को समाप्त करने का कदम उठाएंगे।

त्रिवेदी ने रेल बजट में उपनगरीय और सामान्य द्वितीय श्रेणी के किराए में दो पैसे प्रति किलोमीटर, मेल और एक्सप्रेस गाडियों के दूसरे सामान्य दर्जे के किराए में तीन पैसे प्रति किलोमीटर, शयनयान के लिए पांच पैसे प्रति किलोमीटर, एसी चेयरकार और एसी-3 के लिए 10 पैसे प्रति किलोमीटर, एसी-2 के लिए 15 पैसे प्रति किलोमीटर और एसी-1 के लिए 30 पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ोतरी का प्रस्ताव किया था।