मांगें पूरी न हुईं तो गुलाबी गैंग करेगी आंदोलन

Uncategorized

फर्रुखाबादः जिलाधिकारी सच्चिदानंद दुबे को आज गुलाबी गैंग की जिला कमांडर अंजली यादव ने ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार और मिलावटखोरी, अवैध वसूली आदि पर रोक लगाने की बात कही। मांगें पूरी न होने पर गुलाबी गैंग ने आंदोलन की चेतावनी दी।

अंजली यादव ने अपने दो दर्जन सहयोगी महिलाओं के साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचीं। उन्होंने कहा कि जिले में निर्माण के लिए मानचित्र स्वीकृत करने के नाम पर धन उगाही का गोरख धन्धा चल रहा है। शहर में बिना मानचित्र के निर्माण कार्य हो रहे हैं। जिससे राजस्व की लाखों रुपये की हानि हो रही है। शहर में अतिक्रमण की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि नगर मजिस्ट्रेट के कार्यालय में उनकी गैर मौजूदगी में उनके कर्मचारी द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर धन उगाही का कार्य हो रहा है। मिलावट खोरी के नाम प्रतिष्ठानों से जो सेम्पुल भरे जाते हैं उनका परीक्षण कराकर जनता के सामने आना चाहिए। मिलावटी वस्तुओं के परीक्षण हेतु शहर में एक परीक्षण प्रयोगशाला का होना अति आवश्यक है। जिससे जनता द्वारा मिलावट की वस्तुओं पर शक होने पर उसका परीक्षण कराया जा सके। उक्त दुकानदार पर भी दण्डात्मक कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन को उक्त बिंदुओं पर जांच के आदेश दिये।

इस दौरान चन्द्रप्रभा कटियार, मुन्नी, पुष्पा, मीरा, माया, सारदा, शिवरानी, रानी, मंजू आदि महिलायें मौजूद रहीं।