ग्राम वीरपुर में अल्पसंख्याकों के घर में आग, यादवों का आतंक

Uncategorized

मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): विकास खंड मोहम्मदाबाद व थाना नवागंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम वीरपुर नादी की अल्पसंख्यक आबादी में इस समय समीपवर्ती ग्राम नगला पूठा के यादवों के कहर से आतंक का माहौल है। दो दिन पूर्व हुई मारपीट की घटना में आज तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। विगत रात्रि इसी गांव में एक घर में कुछ लोगों ने आग लगा दी, जिससे गरीब शमशाद के घर का सारा सामान व नगदी आदि जलकर राख हो गयी। घटना की सूचना रात में ही दिये जाने के बावजूद पुलिस रविवार को सुबह पहुंची।

थाना नबावगंज क्षेत्र के ग्राम बीरपुर निवासी शमशाद खां पुत्र नन्हें खां के घर में बीती रात आग लग गयी। आग लगने से घर में रखी नगदी सहित दो पशु व गृहस्थी का अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना पुलिस व प्रधान को देने पर भी कोई देखने तक नहीं पहुंचा। ग्राम बीरपुर निवासी पीड़ित शमशाद ने बताया कि उसके यहां रात साढ़े 11 बजे अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। आग में दो बकरी, एक बकरा, दो टीवी ब्लेक एण्ड व्हाइट, कपड़े, पांच कुन्तल गेहूं, धान, पांच हजार रुपये नगद, मक्का, आलू, कढ़ाई वाला अड़ा जिसमें कीमती लहंगा लगा हुआ था। जलकर राख हो गया। आग से सारी गृहस्थी राख में तब्दील होने से उसके एक वक्त के खाने तक को कुछ नहीं बचा है।

शमशाद खां पैर से विकलांग है तथा उसका भाई नसीम खां भी गूंगा और बहरा है। शमशाद खां ने रात 12 बजे नबावगंज थाने में पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस सुबह 7 बजे पहुंची। परिवारीजनों का कहना है कि आग अज्ञात लोगों ने लगायी है जिनको उन्होंने भागते हुए देखा लेकिन पहचान नहीं पाया है। शमशाद ने बताया कि उसने प्रधान सर्वेश कुमार राजपूत को रात में ही फोन पर सूचना दी थी। पहले तो प्रधान ने फोन उठाया नहीं। दोबारा फोन उठाया तो टालते हुए कह दिया कि सुबह आयेंगे। कुल डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

दो दिन पूर्व भी इसी गांव में मारपीट की घटना हुई थी। पुलिस से इस संबंध में शिकायत भी की गयी थी। परंतु आज तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस को दिये गये प्रार्थना पत्र में कहा गया था कि ग्राम नगला पूठा के भूरे, नरवीर, पप्पू पुत्र महावीर सिंह यादव, मुन्नू सिंह पुत्र पत्थू सिंह यादव ने इसरार खां व खुशीराम  को घेरकर लात घूंसों से पीट कर घायल कर दिया था।