बंगलादेश के मीरपुर में सचिन के सिर पर सजा महाशतक का ताज

Uncategorized

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतकों का जादुई आंकड़ा आखिरकार छू ही लिया। दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों ने इस अनोखी पारी को इतिहास का हिस्सा बनते देखा। सचिन के नाम अब 51 टेस्ट शतक और 49 एकदिवसीय शतक दर्ज हो गए हैं।

 

बांग्‍लादेश के मीरपुर मैदान पर एशिया कप में बांग्‍लादेश के खिलाफ 100वां शतक बनाकर सचिन ने ऐसा इतिहास रच दिया, जिसकी कल्‍पना एक आम क्रिकेटर नहीं कर सकता। सचिन का यह बांग्‍लादेश के खिलाफ पहला वनडे शतक है। 21 साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर में सचिन ने शुक्रवार को एशिया कप के अंतर्गत शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में बांग्लादेश के गेंदबाज साकिब अल हसन की गेंद पर एक रन लेने के साथ यह मुकाम हासिल किया। सचिन ने अपनी महाशतकीय पारी 138 गेंदों में 10 चौके और एक छक्का लगाकर जमाया।

 

विदित है कि सचिन ने अपना 99वां अंतरराष्ट्रीय शतक बीते साल 12 मार्च को विश्व कप के दौरान नागपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया था। इसके बाद 100वें शतक के लिए सचिन को एक वर्ष से अधिक समय तक इंतजार करना पड़ा। सचिन ने भारत के लिए 188 टेस्ट मैचों में 15470 रन बनाए हैं। इसमें 51 शतक और 65 अर्धशतक शामिल हैं जबकि 462 एकदिवसीय मैचों में सचिन के बल्ले से 49 शतक और 18360 रन निकले हैं।

 

18 दिसंबर, 1989 में अपने करियर का पहला एकदिवसीय मैच खेलने वाले सचिन ने 462 मैचों की 451 पारियों में 41 बार नाबाद रहते हुए 44.64 के औसत से रन बनाए हैं। उनके नाम 95 अर्धशतक भी दर्ज हैं। सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में शुमार सचिन अंतर्राष्ट्रीय मैचों में शतकों का शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। उनके नाम सर्वाधिक टेस्ट तथा एकदिवसीय शतक के अलावा टेस्ट तथा एकदिवसीय मैचों में सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड है।

 

इस नायाब उपलब्धि के लिए सचिन को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी बधाई दी। सोनिया गांधी, लता मंगेशकर समेत कई हस्तियों ने सचिन को सौवें शतक की बधाई दी। सचिन को बधाईयों का तांता लग गया है। पीएम ने कहा कि सचिन ने भारत का गौरव बढ़ाया है।