बोर्ड परीक्षा की भेंट चढ़ गया निकाय मतदाता सूची पुनरीक्षण

Uncategorized

फर्रुखाबादः विधानसभा चुनाव की वजह से पहले से ही लेट लतीफी की भेंट चढ़े निकाय चुनाव के लिए होने वाले मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य अब बोर्ड परीक्षा की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। आज लगभग 60 प्रतिशत मतदान केन्द्रों पर कोई भी बीएलओ पुनरीक्षण कार्य के लिए नहीं पहुंचा।

कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय, प्राइमरी पाठशाला गढ़ी कोहना आदि सहित नगर क्षेत्र के लगभग 60 प्रतिशत मतदान केन्द्रों पर बीएलओ बोर्ड परीक्षा में डयूटी लगी होने के कारण पुनरीक्षण कार्य के लिए नहीं पहुंचे।

सम्बंधित क्षेत्रों के कई मतदाता अपना नाम संषोधित कराने व कई युवा अपना नाम जुड़वाने के लिए बीएलओ को ढूंढते रहे। लेकिन बीएलओ का कोई पता नहीं चला। कई मतदाता पिछले चुनावों में वोट डालने से वंचित रहने के कारण अब वे जागरूक दिख रहे हैं। पुनरीक्षण अधिसूचना जारी होते ही मतदाता बीएलओ के इंतजार में थे लेकिन आज जब मतदाता बड़े इत्मीनान से अपने मतदान केन्द्र पर नाम जुड़वाने व संसोधित कराने को पहुंचे तो अधिकतर मतदान केन्द्रों पर बीएलओ नहीं मिले। बताया गया कि जिन बीएलओ की ड्यूटी लगी है व परीक्षा डयूटी में लगे हुए हैं। इससे अब उन मतदाताओं का नाम जुड़ता या संशोधित होता नहीं दिख रहा है।

बीएलओ न मिलने से परेशान मतदाता प्रशासन व प्रशासनिक व्यवस्थाओं को कोसते रहे। कई मतदाताओं का कहना है कि सरकार किसी की भी आ जाये लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों की यही हालत रहेगी और जनता को इसी तरह भटकना पडे़गा।