काशीराम जन्म दिवस पर उनके दर्शन के अनुसरण का आवाहृन

Uncategorized

फर्रुखाबादः काशीराम के जन्म दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ की बैठक हुई। जिसमें कांशीराम के बताए गये मार्ग पर चलने का आवाहृन किया गया। बैठक में 14 अपै्रल को बाबा साहब डा0 अम्बेडकर का जन्म दिवस मनाए जाने का भी निर्णय लिया गया व अम्बेडकर के जन्म दिवस को राष्ट्रीय दिवस घोषित किये जाने की मांग की गयी।

इस अवसर पर प्रांतीय महामंत्री नानकचन्द्र ने कहा कि कर्मचारी अपने में आत्मबल बढ़ाकर खुद व समाज को जागृत करें एवं साहित्य का ज्ञान कर दूसरों के सामने अपनी बात रखकर गौरवान्वित महसूस कर सकें। उन्होंने एससी, बी0सी0, अल्पसंख्यक समाज को जागृत करने वाले वामसेफ के संचालक मान्यवर कांशीराम के जन्म दिवस पर कर्मचारियों को उनके बताए हुए मार्ग पर चलने की बात कही।

बैठक में रामगोपाल वर्मा ने कहा कि अपने महापुरुषों के बारे में साहित्य पढ़ें एवं कर्तव्य का निष्ठा के साथ पालन करें तभी सामाजिक, बौद्धिक विकास करके अपने शोषण को रोक सकते हैं।
प्रीतम सिंह ने कहा कि संगठन में एकजुटता बनाये रखने से ही सामाजिक हितों एवं हम सभी का उत्थान हो सकता है। सर्वेश कुमार ने अपने हित के साथ समाज हित के लिए समाज में जाने की आवश्यकता जताई। बीरबल ने कहा कि कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए अनुसूचित जाति के कर्मचारियों को टोली बनाकर क्षेत्र में भ्रमण करना चाहिए।

बैठक में विनोद गौतम, रूप लाल सुमन, आर सी गौतम, विजय कनौजिया, हंसराज सिंह, राजवीर दिवाकर, धर्मवीर, सचिन, देवेन्द्र, अरुण, होशियार सिंह, अमित जयन्त, विकास, रामनरेश, सुरेशचन्द्र, अमर पाल सिंह, कैलाश बाबू, प्रवीन, अबधेश सिंह, राकेश बाबू, संजय कुमार, मनोज कुमार, जयगोपाल आदि ने विचार व्यक्त किए। संचालन अमरपाल सिंह ने किया।