दबंगों ने महिला पर ताना तमंचा, कारतूस मिस होने से बाल-बाल बची

Uncategorized

फर्रुखाबादः शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम नगला नान निवासी बीना मिश्रा पत्नी शारदा प्रसाद मिश्रा के पुत्र को गांव के ही कुछ दबंगों ने पीट दिया। जिसकी शिकायत करने जब वह दबंगों के घर गई तो उन्होंने सरेआम महिला पर तमंचा चलाने का प्रयास किया। परन्तु ऐन मौके पर कारतूस मिस हो जाने से महिला बाल-बाल बच गयी।

पीड़ित बीना मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक को दिये गये प्रार्थनापत्र में बताया कि 9 मार्च को मेरे पुत्र सोमेश को गांव के ही दबंग विश्वनाथ चतुर्वेदी व बैजनाथ चतुर्वेदी नें पकड़कर बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। जिसकी शिकायत फैजबाग चौकी में दी। लेकिन पुलिस के कान पर जूं तक नहीं रेंगा। इसके बाद जब वीना इस बात की शिकायत लेकर उक्त युवकों के बड़े भाई ग्रीशचन्द्र चतुर्वेदी पुत्र भगवान स्वरूप के पास पहुंची तो विश्वनाथ का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने महिला को सर्व समाज के सामने गालीगलौज शुरू कर दी।

तत्पश्चात महिला को मार डालने के इरादे से उसके ऊपर तमंचा तानकर फायर कर जान से मारना चाहा लेकिन ऐन वक्त पर कारतूस मिस हो जाने की बजह से महिला बाल-बाल बच गयी। इसके बाद अन्य लोगों ने बीच बचाव कर दिया। बीच बचाव के दौरान दबंगों ने महिला व उसके पुत्र को जान से मार डालने की धमकी दी। इस घटना की शिकायत आज पीड़ित वीना मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता से लिखित पत्र के माध्यम से की है। पुलिस अधीक्षक के मौके पर मौजूद न होने पर अपर पुलिस अधीक्षक वी के मिश्रा ने एसओ शमशाबाद को जांच के आदेश दिये हैं।