आईटीआई में चोरों ने हजारों रुपये के पाइप व टोंटी उड़ाये

Uncategorized

फर्रुखाबादः शहर कोतवाली क्षेत्र के आईटीआई के अंदर बने शौचालय व स्नान घर से बीती रात चोरों ने खिड़की का शीशा तोड़कर हजारों रुपये के पाइप व टोटी गायब कर दिये।

आईटीआई परिसर में आज रोजगार पंजीकरण के लिए लम्बी-लम्बी लाइनें लगीं थीं तभी आईटीआई के प्रधानाचार्य के एम सिंह मौके पर पहुंचे। जानकारी होने पर उन्होंने बताया कि चोरों ने आईटीआई के अंदर बने शौचालय व स्नानालय के अंदर लगे पानी के पाइप व नलों की टोटियां खोल लीं। तकरीबन हजारों रुपये का सामान चोरों ने खिड़की का शीशा तोड़कर गायब कर दिया।

प्रधानाचार्य के एम सिंह ने बताया कि चोरी की जानकारी सीओ सिटी को मौखिक रूप में दी है।