लखनऊ। यूपी के अगले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव होंगे। सूत्रों के मुताबिक मुलायम सिंह के घर हुई समाजवादी पार्टी की बैठक में अखिलेश के नाम पर सहमति बन गई है।
आज समाजवादी पार्टी के विधायक दल की बैठक होने वाली है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में आजम खान अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव लेकर आएंगे और शिवपाल उसका अनुमोदन करेंगे। बैठक में आजम खान को विधानसभा अध्यक्ष बनाने और शिवपाल यादव को कैबिनेट में अहम पद देने पर सहमति बन गई है।
दिनभर की गहमागहमी के बाद शुक्रवार देर रात भी मुलायम सिंह के घर पर एक अहम बैठक हुई। कहा जा रहा है कि ये बैठक अखिलेश के नाम पर सहमति बनाने के लिए हुई। दो घंटे तक चली इस बैठक में आजम खान शामिल हुए। पार्टी की जीत के बाद पहली बार आजम मुलायम से मिलने पहंचे थे। बाद में इस बैठक में शिवपाल सिंह यादव को भी बुलाया गया। सूत्रों के मुताबिक बैठक में अखिलेश के नाम पर सहमति बन गई।
बैठक में आजम और शिवपाल किसी अनुभवी को ही मुख्यमंत्री बनाने की बात पर कायम थे। ऐसे में अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने के लिए एक फॉर्मूला तैयार किया गया। इसके मुताबिक आजम खान को स्पीकर बनाया जाएगा। जबकि शिवपाल सिंह यादव को कैबिनेट में अहम पद दिया जाएगा।
आज समाजवादी पार्टी विधायक दल की बैठक है। इस बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाना है। सूत्रों का दावा है कि इस बैठक में अखिलेश के नाम का आधिकारिक ऐलान किया जाएगा। पार्टी के कई नेता दबी जुबान में कबूल कर रहे हैं कि ताजपोशी अखिलेश की ही होगी।