गोली से घायल अनूप के घर चोरों ने धाबा बोला

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के न्यू आवास विकास कालोनी निवासी अनूप जोशी पुत्र श्याम बिहारी जोशी के घर बीती रात चोरो ने लाखो रूपए के जेवर व नगदी चोरी करली|

बताते चले कि कल ही होली मनाने अपने गाँव झसी जहानगंज जाते समय कुछ लोगों ने अनूप के ऊपर कई फायर झोक दिए थे| जिसके चलते उसे आवास विकास स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था| रात में ही अनूप के घर ताला डालकर सभी परिजन अस्पताल चले गए थे|

अनूप के ही परिवार का मकान उसके बिलकुल पड़ोस में है जिसमे जल्दबाजी के चलते परिजन ताला लगाना भूल गए थे| जिसकी भनक चोरों को लग गयी और उन्होंने उस मकान में घुसकर अनूप के घर में सबसे पहले कमरे का ताला तोड़ अन्दर घुसे और बक्से व अलमारी का ताला भी तोड़ डाला| जिसमे से तकरीबन २ लाख ६० हज़ार के जेवर व 8 हज़ार रूपए नगद चुरा लिए|

सुबह घटना की सुचना जब घायल अनूप के परिजन को मिली तो उन्होंने ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी| मौके पर आवास विकास चौकी इंचार्ज बी.के. शिरोमणि ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली|