फिल्‍म स्‍टार जॉन अब्राहम पुलिस हिरासत में

Uncategorized

बॉलीवुड के डैशिंग और स्मार्ट हीरो जॉन अब्राहम इस समय पुलिस हिरासत में हैं। उनको मुंबई जिला सेशन कोर्ट ने 15 दिन की सजा सुनायी है। उन्हें हाईकोर्ट में अपील करने का मौका मिलता है कि नहीं इस बारे में पता तीन बजे चल पायेगा क्योंकि सेशन कोर्ट अपना फैसला तभी सुनायेगी।

आपको बता दें कि मामला साल 2006 का है, जब उनके ऊपर लापरवाही से गाड़ी चलाने का मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसके चलते  उन्होंने अपनी गाड़ी से  दो मोटर साईकिल वालों को ठोकर मार दी थी।

उसी सिलसिले में आज जॉन कोर्ट में पेश हुए थे और बिना जेल गये जमानत की अर्जी दाखिल की थी लेकिन कोर्ट ने उनकी अर्जी को खारिज कर दिया है। आपको बता दें ठोकर मारने के बाद जॉन ही उन दोनों व्यक्तियों को अस्पताल ले गये थे। अगर आज जॉन को हाईकोर्ट में अपील करने का मौका नहीं मिलता है तो उन्हें अगले 15 दिन जेल में काटने पड़ेगे।