सुरक्षा व्यवस्था छोड़ ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने टीवी पर जमकर देखा रुझान

Uncategorized

फर्रुखाबादः विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किये गये अर्द्ध सैनिक बल, पीएसी व पुलिस के जवानों ने ड्यूटी को नजरंदाज कर मीडिया सेन्टर में लगे टेलीविजन पर ही नजरें गड़ाये रहे। जिससे काफी अव्यवस्था का माहौल रहा।

सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गयी। यूपी के सभी मतगणना स्थलों से रुझान टेलीविजन पर दिखाये जाने लगे। सातनपुर मण्डी स्थित मतगणना केन्द्र पर बनाये गये मीडिया सेन्टर पर रुझान को देखने के लिए जो टेलीविजन लगायी गयी। जैसे ही टेलीविजन ऑन हुआ तो आस पास ड्यूटी पर तैनात जवान अपनी भावनाओं को नहीं रोक सके और अनायास ही टीवी के सामने आकर बैठ गये।

फिर तो सुरक्षा व्यवस्था को छोड़कर यह जवान भूल ही गये वे पुलिस जवान हैं जैसे ही समाजवादी पार्टी की किसी भी जनपद की सीट पर प्रत्याशी आगे होने या जीतने की खबर आती तो यह जमकर तालियां बजाने लगते। यह नजारा देख वहां मौजूद लोग भी कहने लगे लगता है समाजवादी से कुछ खासा लगाव है।

सुरक्षा में लगे जवान टीवी देखने में इतने मसगूल हो गये कि उन्हें मतगणना केन्द्र के बाहर हुड़दंग काट रहे प्रत्याशियों के समर्थकों के बारे में जानकारी तक नहीं लगी। मजबूरन सीओ सिटी व अपर पुलिस अधीक्षक को मतगणना केन्द्र के बाहर जाकर भीड़ को खदेड़ना पड़ा।