दुर्धटना में मृत युवकों के परिजनों को मुआवजे के लिए शेखपुर के सज्जादानशीन ने मोर्चा संभाला

Uncategorized

फर्रुखाबाद: गत दिनों फर्रुखाबाद के कमालगंज थाना क्षेत्र के शेखपुर गाँव के दो छात्रो की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत के बाद छात्रो के माँ बाप को मुआवजा दिलाने के लिए शेखपुर के सज्जदानासीन ग़ालिब मियां ने एक सैकड़ा ग्रामीणों के साथ कलक्ट्रेट में डेरा डाल दिया| ग़ालिब मियां के साथ अनस सिद्दीकी, असलम और कमालगंज के अल्ला रखा भी धरने की अगुआई करते नजर आये|

धरने के बाद अपर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि अलगे 15 दिनों में मृतको के परिजनों को मुआवजा दे दिया जायेगा|