पतंगबाजी के विवाद में दबंग युवकों ने घर में घुसकर पीटा

Uncategorized

फर्रुखाबादः शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी जमा खान में पतंगबाजी के विवाद में दो पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़े में गढ़ी जमा खान निवासी 18 वर्षीय निर्दोष पुत्र दशरथ व उसके पिता, मां, अन्य परिजनों की धुनाई कर दबंग फरार हो गये। पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों का लोहिया अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है।

निर्दोष ने बताया कि वह अपने भाई मनोज के साथ लहंगा छपाई का काम अपने घर पर ही करता है। बीते कुछ दिनों पूर्व मोहल्ले के ही 22 वर्षीय अनीस पुत्र मुशर्रफ अली से पतंगबाजी को लेकर झगड़ा हो गया था। अनीस निर्दोष के मकान के पीछे रहता है। उस दौरान मामला किसी तरह से शांत हो गया।

निर्दोष ने बताया कि आज वह घर का सामान लेने जा रहा था। तभी रास्ते में अनीस व उसके कुछ साथियों ने घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान निर्दोष किसी तरह से वहां से भाग गया। निर्दोष जैसे ही अपने घर पहुंचा तो पीछे से अनीस अपने 40-45 लोगों के साथ निर्दोष के घर पर आ धमका और गाली गलौज के साथमारपीट शुरू कर दी। मारपीट में निर्दोष के पिता दशरथ, मां पुष्पादेवी व भाभी माला उर्फ अंगूरी पत्नी मनोज घायल हो गये। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

मौके पर सीओ सिटी विनोद कुमार, शहर कोतवाल कालूराम दोहरे घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस के आने से पहले निर्दोष व उसके साथी फरार हो गये। दशरथ ने असलम, अनीस, मोहम्मद शाह, हारुम पुत्रगण मोहम्मद उमर व 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को कोतवाली में तहरीर दी। सीओ सिटी ने बताया कि दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।