ट्रेक्टर की टक्कर से मारुति खड्ड में पलटी, कार सवार तीन घायल

Uncategorized

मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): मोहम्मदाबाद स्थित कारगिल पेट्रोल पंप के निकट तेज गति से जा रही मारूति का नंबर यूपी 78 बीएल 7307 की ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर हो गयी। दुर्घटना के बाद कार सड़क किनारे स्थित खड्ड में जा गिरी। बुरी तरह घायल कार सवार तीनों युवकों को लोहिया अस्पताल उपचार के लिये भेज दिया गया हैं।

मारुति कार चालक विनय कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार, व उसके साथ सफर कर रहे युवक अवनीश कुमार पुत्र राम निरंजन और देव सिंह पुत्र होरी लाल तीनो  निवासी 52 ए/3 पुराना शिबली रोड गली नंबर एक कल्याणपुर कानपुर बुरी तरह नशे में बताये गये हैं। टक्कर मारने वाला नीले रंग का ट्रैक्टर स्वराज 735 एफई का चालक दुर्घटना के बाद मौके से भाग गया।