फर्रुखाबादः एन ए के पी डिग्री कालेज में हुई वाद विवाद प्रतियोगिता में ग्रामीण व शहरी परिवेश को लेकर छात्राओं जमकर बहस हुई। जहा दूध और पेप्सी को लेकर मुद्दे उठाये गये।
कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र की तरफ से आस्तिकी मिश्रा ने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की तरफ बात करते हुए कहा कि शहर क्षेत्र चाहे कितना भी तरक्की कर जाये मगर यदि ग्रामीण लोग खेती नहीं करेंगे तो शहरी लोग क्या खायेंगे। गांव के अंदर खाने के लिए शुद्ध भोजन व ताजी हवा मिलती है। वहीं गांव में ताजा दूध भी उपलब्ध है। जिससे हम स्वस्थ रह सकते हैं। शहर में तो मिलावटी दूध जगह-जगह फैक्ट्रियां संचालित हैं। शहरी लोग पेप्सी पीकर स्वस्थ रहना चाहते हैं।
वहीं शहरी क्षेत्र के तरफ से बोलते हुए सुरभि द्विवेदी ने कहा कि गांव में रोजगार की कमी है जिसके लिए ग्रामीण शहरों की तरफ भागते हैं। शहरों में चिकित्सकीय सुविधायें उपलब्ध हैं। जिसमें हम अपना इलाज बखूबी करा सकते हैं। शहर व गांव को लेकर छात्राओं में लम्बा विवाद चला। इस प्रकार पेप्सी व दूध पर लम्बी बहस छिड़ी रही।
प्रतियोगिता में नगर क्षेत्र से शिवानी शुक्ला, दीक्षा अग्निहोत्री, पूजा वर्मा, दीक्षा गुप्ता, सुरभि द्विवेदी, शानू यादव, सुजाता द्विवेदी आदि छात्रायें मौजूद रहीं।
वहीं ग्रामीण क्षेत्र से आस्तिकी मिश्रा, आरती यादव, दीपमाला, अर्चना पाल, अंजना मिश्रा, पूजा यादव, रोशनी टण्डन, सुरभि शुक्ला, संध्या राव, हुमैरा, ज्योति शर्मा, नगमा पखीन, भूमिका, शिवानी गुप्ता आदि ने भाग लिया।