सिटी मजिस्ट्रेट ने छापा मारकर तेल के नमूने भरे, व्यापारी दुकान बंद कर भागे

Uncategorized

फर्रुखाबादः होली का त्यौहार आते-आते शहर में मिलावटी खाद्य पदार्थों का धंधा तेज होता जा रहा है। इसके चलते शासन सक्रिय हो गया है। ताबड़तोड़ हो रही छापेमारी को देखते हुए बाजार में मिलावटखोरों के चेहरों पर पसीने आ रहे हैं।

बाजार में जगह-जगह सजे सरसों के तेल में मिलावट धड़ल्ले से जारी है। सरसों के तेल में कई तरह के पदार्थ मिलाये जा रहे हैं। प्रशासन सक्रियता दिखाते हुए बाजार में आये दिन छापेमारी कर रहा है।

आज सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन व सीओ सिटी विनोद कुमार के नेतृत्व में पहुंचे खाद्य निरीक्षकों ने लिंजीगंज स्थित अरुण गुप्ता के आयल मिल पर अचानक छापा मारकर रिफायन्ड सोयाबीन के कई नमूने भरे। सिटी मजिस्ट्रेट के छापे मारी की सूचना पर अन्य तेल व्यापारी अपनी-अपनी दुकानें बंद कर खिसक लिए।

 

 

आयल मिल पर छापे की सूचना मिलने पर जनक्रांति पार्टी के सदर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी मोहन अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि होली का त्यौहार होने के कारण प्रशासन की तरफ से मिलावटखोरों की धरपकड़ जारी रहेगी।