झोपड़ी में आग लगाकर पत्नी को जिंदा फूंकने का प्रयास

Uncategorized

कमालगंज, फर्रुखाबाद: थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम बिचपुरी निवासी शिवराज की पत्नी अनीता ने पति के खिलाफ मारपीट करने व घर में आग लगा देने की रिपोर्ट दर्ज कराने को प्रार्थनापत्र दिया है। वहीं गढ़िया नवादा निवासी बीरवती पत्नी योगेश ने चचिया ससुर के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करायी है।

अनीता पत्नी शिवराज सिंह निवासी बिचपुरी ने थाने में दिये गये प्रार्थनापत्र में कहा है कि कल 25 फरवरी को शाम आठ बजे पति शिवराज सिंह शराब पीकर घर में आये। गाली गलौज कर लाठीडन्डों से मारपीट कर घायल कर दिया।

घर में रखे छप्पर में आग लगा दी। मुझे चोटी पकड़कर उसमें डालने का प्रयास किया। आग की लपटें देख पड़ोसियों ने बचा लिया। ससुर उधन सिंह के साथ थाने आयी। प्रार्थनापत्र में कहा है कि पति से जान को खतरा है। किसी दिन भी हत्या कर सकता है। उचित कार्यवाही की जाये। थानाध्यक्ष ने प्रार्थनापत्र ले लिया। उन्होंने कहा कि जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

वहीं एक दूसरी घटना के अनुसार थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम गढ़िया नवादा निवासी बीरबती पत्नी योगेश कुमार जाटव ने अपने मेरे चचिया ससुर रमेश पुत्र प्यारेलाल के खिलाफ गोबर उठाने पर कहासुनी के बाद मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज करायी है।

बीरवती के अनुसार उसके व चचिया ससुर रमेश के पशु एक ही जगह पर बंधते है। सुबह गोबर उठाने को लेकर विवाद हो गया। रमेश पु़त्र प्यारेलाल ने अपने भतीजे की बहू को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित बीरवती ने थाना कमालगंज में गुहार लगायी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त रमेश को गिरफ्तार कर लिया।