लखनऊ: EVM में घुसा पानी, उम्मीदवारों में हड़कंप

Uncategorized

लखनऊ में रखी गई कुछ ईवीएम मशीनों में पानी घुसने की खबर है। बताया जा रहा है कि जिस इमारत में ईवीएम मशीनें रखी हैं। उस इमारत के कुछ कमरों में पानी घुस गया है। जिसके चलते कुछ ईवीएम मशीनें खराब भी हो गई हैं। हालांकि जिला प्रशासन ने इस बात से साफ इनकार किया है कि कोई ईवीएम मशीन खराब हुई है।

डीएम का दावा है कि सभी मशीनें पूरी तरह सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि इमारत की छत पर लगी पानी की टंकी से पानी रिसकर उस कमरे तक पहुंच गया। जिस कमरे में पानी घुसा उसमें सरोजिनी नगर विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम मशीनें रखी गई हैं। इलाके के उम्मीदवारों का कहना है कि उन्हें वो जगह दिखाई जाए। जहां पानी घुसा है। ताकि उन्हें तसल्ली हो सके कि उनके वोट सुरक्षित हैं।

वहीं, इस खबर के बाद बीजेपी कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए हैं। प्रशासन के दावों के बावजूद उम्मीदवार मानने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि उन्हें वो जगह दिखाई जाए जहां ईवीएम मशीनें रखी हैं ताकि उन्हें यकीन हो सके।