निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले कार्यक्रम अधिकारी से जबाव तलब

Uncategorized

फर्रुखाबादः जिलाधिकारी सच्चिदानंद दुबे ने शनिवार को मण्डी समिति स्थित ईवीएम डबल लॉक परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परिसर में बने कन्ट्रोल रूम से ड्यूटी पर तैनात कार्यक्रम अधिकारी अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी ने उनसे स्पष्टीकरण तलब कर लिया है।

विधानसभा चुनाव में मतदान के उपरांत मण्डी समिति में ईवीएम को मतगणना तक सुरक्षित रखने के लिए डबल लॉक स्थापित किया गया है। डबल लॉक की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए शनिवार को जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों के साथ बारीकी से निरीक्षण किया व सुरक्षा में तैनात कर्मियों को द्वितीय घेरे के भीतर आने वालों की लॉग बुक कड़ाई से बनाने के निर्देश दिये हैं।

डबल लॉक परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यहां पर एक कन्ट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। जिस पर अधिकारियों की 24 घंटे मौजूदगी बनाये रखने की व्यवस्था है। शनिवार को डीएम के निरीक्षण के दौरान कन्ट्रोल रूम पर तैनात जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश वर्मा अनुपस्थित मिले।

जिलाधिकारी द्वारा पूछे जाने पर वहां मौजूद कर्मचारी श्री वर्मा की अनुपस्थिति के सम्बंध में कोई संतोषजनक उत्तर न दे सके। जिलाधिकारी ने श्री वर्मा का स्पष्टीकरण तलब किया है।