फर्रुखाबादः चुनावी चौपाल में बैठकर नेताओं द्वारा बेरोजगारी भत्ता इत्यादि देने की बात से इस बार फिर रोजगार दफ्तर में कई वर्षांे बाद बेरोजगारों की चहलकदमी शुरू हो गयी।
बीते दिनों मुलायम सिंह यादव द्वारा एक हजार रुपये व भाजपा द्वारा दो हजार रुपये प्रति माह बेरोजगारों को देने के लिए घोषणा के बाद अब फतेहगढ़ ही क्या अन्य जगहों के रोजगार दफ्तरों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। ज्यादातर खाली पड़े रहने वाले व रोजगार दफ्तर में कोई काम न होने पर खर्राटे मारने वाले कर्मचारियों को अब भीड़ देखकर पसीना छूट रहे हैं।
फतेहगढ़ स्थित रोजगार दफ्तर में आज सुबह से ही अपने-अपने अंकपत्रों के साथ युवतियां व युवकों की भारी भीड़ एकत्रित हो गयी। रोजगार दफ्तर में पंजीकरण कराने के लिए दो अलग-अलग लाइनें बनायी गयी हैं। इसके बावजूद भी भारी भीड़ के आगे कार्यालय की सारी व्यवस्था धरी की धरी रह गयी।
पिछली बार सपा सरकार में बेरोजगारी भत्ते के रूप में 500 रुपये प्रति माह वितरित किये गये थे। इस बार सपा व भाजपा की प्रतिस्पर्धा के चलते बेरोजगारों को अलग-अलग भत्ता देने का दोनो पार्टियों ने चुनाव के समय ऐलान किया। सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण कराने के बाद रोजगार भले ही न मिले परन्तु जेब खर्च के लिए पैसे जरूर मिल जायेंगे।